जयपुर. दौसा में नेशनल हाईवे को लेकर हुई किसानों की जमीन अवाप्ति के मामले में आंदोलनरत किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है. किसानों के आंदोलन की अगुवाई कर रहे भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के पास केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का फोन आया है. गडकरी ने पूरे मामले की जानकारी ली और हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है.
नितिन गडकरी का फोन मीणा के पास आया, तब डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जयपुर सचिवालय में इस मामले में होने वाली मुख्य सचिव के साथ बैठक में शामिल होने जा रहे थे. गडकरी ने फोन कर किसानों के आंदोलन से जुड़े पूरे मामले की जानकारी ली.
गडकरी ने आश्वासन दिया, कि केंद्र सरकार किसानों की वाजिब मांगों के संबंध में हर संभव सहायता करेगी. मीणा के मुताबिक किसानों की मांगों को लेकर पहले भी उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया था.
यही कारण है, कि उन्होंने आगे की अपडेट और सकारात्मक संदेश देने के लिए यह फोन किया है. अब जल्द ही किरोड़ी लाल मीणा दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस मामले में मुलाकात कर किसानों का पक्ष रखेंगे.
यह भी पढ़ें. Weather Update : कई शहरों का अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री तक पहुंचा, 30 जनवरी तक ओलावृष्टि का भी अलर्ट
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे और अमृतसर-जामनगर हाईवे के लिए किसानों की भूमि अवाप्ति की जा रही है. किसानों की मांग है, कि उन्हें बाजार दर के मुताबिक मुआवजा मिले. इसी मांग को लेकर किसान पिछले 6 दिन से दौसा के लाडली का बास गांव में जमीन समाधि सत्याग्रह कर रहे हैं.