जयपुर. नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में देशभर में चल रहे भाजपा के जागरूकता अभियान के तहत राजस्थान में भी 1 से 5 जनवरी तक पार्टी के कई आला नेता और केंद्रीय मंत्री अलग-अलग स्थानों पर प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.
इसी कड़ी में आगामी 2 जनवरी को अलवर में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और 4 जनवरी को भरतपुर में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आएंगे. वह 3 जनवरी को बाड़मेर में केंद्रीय गृह मंत्री की सभा पहले से ही तय है. इसी तरह प्रदेश में आने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कैलाश चौधरी और अर्जुन राम मेघवाल अलग-अलग जिलों में पहुंचकर इस प्रकार के कार्यक्रम करेंगे सभी प्रेस वार्ता के जरिए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जानकारी साझा करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा इसको लेकर आमजन जागरूक हो सके.
पढ़ेंः नवजात बच्चों की मौत पर चिकित्सा मंत्री का अजीब तर्क, कहा- पिछली सरकार जिम्मेदार
इसी तरह प्रदेश भाजपा से आला नेता भी अलग-अलग जिलों में इस तरह की प्रेस वार्ता कर CAA को लेकर जानकारी साझा करेंगे ताकि कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की ओर से कथित रूप से फैलाए जा रहे भ्रम को दूर किया जा सके. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज के अनुसार 1 से 5 जनवरी यह अभियान चलेगा इसके अलावा 2 तारीख को ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.सुधांशु त्रिवेदी प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं हालांकि अब तक इस का कन्फर्मेशन नहीं हुआ है.