जयपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा से भी मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने हैदराबाद चुनाव को लेकर बयान दिया.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हैदराबाद नगर निगम चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी ने वर्ष 2014 से लोकतंत्र में एक नई परिभाषा दी है. देश में अब केवल विकास के नाम पर राजनीति चलेगी. शेखावत ने कहा कि पहले तुष्टीकरण के नाम पर समाज में विघटन करके राजनीति की जाती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजनीतिक परिदृश्य बदला है जिसका परिचायक हैदराबाद और बिहार चुनाव के परिणाम हैं.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: मॉक पोल के दौरान ईवीएम मशीन हुई खराब, 4 किलोमीटर पार करने में लगे पौने दो घंटे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नरेंद्र मोदी विकास के एजेंडे पर काम कर रहे हैं और विकास का एजेंडा अब राजनीति की धुरी बन चुका है. हैदराबाद मैं चुनाव परिणाम को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बीजेपी हैदराबाद में 4 से 48 तक पहुंचने में सफल रही है. यही नहीं बिहार में भी बीजेपी को एक ऐतिहासिक सफलता मिली है, जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से ही संभव हो पाया है.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर निशाना लगाते हुए कहा कि देश में परिवार वादी पार्टियों का एक ही एजेंडा है और वह है मोदी को हटाने का. उन्होंने कहा कि देश की परिवार वादी पार्टियां सिर्फ इसी काम में लगी हुई है.