ETV Bharat / city

Special : कोरोना ने छीना रोजगार...कोई हुनर के दम पर है खड़ा तो कोई 'संजीवनी' की तलाश में

देश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं. कोरोना का सबसे ज्यादा असर प्राइवेट सेक्टर पर पड़ा है, जिसके कारण लोगों के रोजगार छिन गए हैं. वहीं, कुछ लोग रोजगार का इंतजार कर रहे हैं और कुछ दोबारा अपने पैरों पर खड़े होने की जद्दोजहद में जुटे है. देखिए जयपुर से ये स्पेशल रिपोर्ट...

राजस्थान न्यूज, jaipur news
रोजगार पर हावी हुआ कोरोना
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 2:06 PM IST

जयपुर. कोरोना ने प्रदेश के हजारों लोगों का रोजगार छीन लिया है. वहीं, प्राइवेट सेक्टर में कुछ को 50 फीसदी तो कुछ को न के बराबर भुगतान हो रहा है. हालांकि, लॉकडाउन के बाद कुछ सरकार पर निर्भर हैं तो कुछ रोजगार का इंतजार छोड़ हुनर के दम पर दोबारा अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं.

रोजगार पर हावी हुआ कोरोना

कोरोना के कारण बेरोजगारों की संख्या में इजाफा...

राजस्थान न्यूज, jaipur news
लाखों लोग हुए बेरोजगार

कोरोना वायरस के कारण देश में बेरोजगारों की बड़ी फौज खड़ी हो गई है. कोरोना ने लोगों की आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित किया है. इस महामारी का सबसे ज्यादा असर लोगों के रोजगार पर पड़ा है. कई ऐसे सेक्टर हैं जो लॉकडाउन के बाद भी अब तक खड़े नहीं हो पाए हैं. टूरिज्स, कंस्ट्रक्शन, मैन्यूफैक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, टेंट/कैटरिंग और आईटी/मैनेजमेंट से जुड़े प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी तो इन विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन के लिए 'संजीवनी' खोजने में जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- स्पीकर सीपी जोशी की एसएलपी पर SC आज करेगा सुनवाई, पायलट गुट ने भी दाखिल की कैविएट

स्कूल टीचर भी हुए बेरोजगार...

राजस्थान न्यूज, jaipur news
शिक्षक भी हुए बेरोजगार

यही नहीं, स्कूल-कॉलेज बंद होने के कारण प्राइवेट स्कूल टीचर भी बेरोजगार हो गए हैं. वहीं, बड़ी संख्या में मजदूरों ने भी पलायन किया है जो फिलहाल अपने गृह राज्य में रोजगार की तलाश कर रहे हैं. राज्य सरकार ऐसे मजदूरों का डाटा तैयार करने में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि देश में करीब 30 लाख प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से वापस अपने गृह राज्य लौटे हैं. इनमें बड़ी संख्या में स्किल्ड लेबर भी शामिल हैं, जिसका सीधा असर सरकारी और प्राइवेट प्रोजेक्ट पर पड़ रहा है.

प्राइवेट सेक्टर ने समेटा रोजगार...

राजस्थान न्यूज, jaipur news
प्राइवेट सेक्टरों पर पड़ा रहा ज्यादा असर

इस संबंध में अर्थशास्त्री प्रोफेसर जेपी यादव ने बताया कि कॉमर्स का सीधा सा सिद्धांत है, किसी भी व्यक्ति या कंपनी को प्रॉफिट नहीं होगा तो वो अपने एंप्लाइज को क्या दे पाएगी. कोरोना की वजह से प्राइवेट सेक्टर ने अपने रोजगार को सिमटा लिया है और कर्मचारियों की छंटनी करना शुरू कर दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक किसी भी इंडस्ट्री और कंपनी का दोबारा उठना संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में वर्क फ्रॉम होम हो रहा है. ऐसे में कई लोगों का रोजगार तो लगभग खत्म हो गया है. वहीं, प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा. ऐसे में मजदूरों के साथ-साथ अब शिक्षित बेरोजगारों की भी एक बड़ी फौज खड़ी हो गई है.

सरकार को अटकी हुई भर्तियां पूरी करनी चाहिए...

राजस्थान न्यूज, jaipur news
सरकार बेरोजगारों के लिए निकाले भर्ती

बेरोजगार संघ के संयोजक उपेन यादव ने कहा कि कोरोना काल में बेरोजगारी बढ़ी है. ऐसे में अब राजनीतिक दलों को रोजगार सृजन करने का रास्ता निकालना होगा और अटकी हुई भर्तियों को भी पूरा करना चाहिए. वहीं, सरकार यदि कृषि पर्यवेक्षक की 1 हजार 832 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करती है तो इससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा ही. साथ ही टिड्डियों से प्रभावित किसानों को भी ये पर्यवेक्षक मदद कर सकेंगे.

राज्य स्तर पर खुले ट्रेनिंग सेंटर...

राजस्थान न्यूज, jaipur news
लोगों के पास नहीं है नौकरी

उपेन यादव ने कहा कि प्रदेश में किसी को ड्राइवर, किसी को नर्सिंग कर्मी, तो किसी को कुक की आवश्यकता होती है. सरकार को राज्य स्तर पर एक ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहिए, ताकि जॉब का सृजन हो और प्रदेश की जनता को वैरिफाइड एंप्लॉय मिल पाएंगे. थणी-ठेला संचालक से लेकर बड़ी-बड़ी आईटी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी घर पर बैठे हैं. उनके पास कोई रोजगार नहीं है.

प्राइवेट सेक्टर हुआ है प्रभावित...

राजस्थान न्यूज, jaipur news
प्राइवेट सेक्टरों पर पड़ा रहा ज्यादा असर

ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने कहा कि सरकारी खेमे को छोड़कर प्राइवेट सेक्टर पूरी तरह प्रभावित हुआ है. ऐसे में राज्य सरकार को पहल करते हुए मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन लाइन को मजबूत करना होगा, ताकि मजदूर वर्ग को कम से कम रोजगार मिलना शुरू हो. वहीं युवा और किसानों के लिए ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जानी चाहिए.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
कई प्रवासी लौटे अपने घरों को

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री गहलोत

हालांकि, अब राजस्थान में बेरोजगारी की दर घटकर लॉकडाउन से पहले के स्तर पर आ गई है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए थे. अप्रैल-मई में देश में बेरोजगारी की दर 23.5 फीसदी तक पहुंच गई थी, जो अब 8.5 फीसदी रह गई है. साफ है कि बेरोजगारों ने अपनी नई राह तलाशी है. जरूरत है कि सरकार भी नई भर्तियां निकाल कर बेरोजगारों के लिए रोजगार का सृजन करे.

जयपुर. कोरोना ने प्रदेश के हजारों लोगों का रोजगार छीन लिया है. वहीं, प्राइवेट सेक्टर में कुछ को 50 फीसदी तो कुछ को न के बराबर भुगतान हो रहा है. हालांकि, लॉकडाउन के बाद कुछ सरकार पर निर्भर हैं तो कुछ रोजगार का इंतजार छोड़ हुनर के दम पर दोबारा अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं.

रोजगार पर हावी हुआ कोरोना

कोरोना के कारण बेरोजगारों की संख्या में इजाफा...

राजस्थान न्यूज, jaipur news
लाखों लोग हुए बेरोजगार

कोरोना वायरस के कारण देश में बेरोजगारों की बड़ी फौज खड़ी हो गई है. कोरोना ने लोगों की आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित किया है. इस महामारी का सबसे ज्यादा असर लोगों के रोजगार पर पड़ा है. कई ऐसे सेक्टर हैं जो लॉकडाउन के बाद भी अब तक खड़े नहीं हो पाए हैं. टूरिज्स, कंस्ट्रक्शन, मैन्यूफैक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, टेंट/कैटरिंग और आईटी/मैनेजमेंट से जुड़े प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी तो इन विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन के लिए 'संजीवनी' खोजने में जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- स्पीकर सीपी जोशी की एसएलपी पर SC आज करेगा सुनवाई, पायलट गुट ने भी दाखिल की कैविएट

स्कूल टीचर भी हुए बेरोजगार...

राजस्थान न्यूज, jaipur news
शिक्षक भी हुए बेरोजगार

यही नहीं, स्कूल-कॉलेज बंद होने के कारण प्राइवेट स्कूल टीचर भी बेरोजगार हो गए हैं. वहीं, बड़ी संख्या में मजदूरों ने भी पलायन किया है जो फिलहाल अपने गृह राज्य में रोजगार की तलाश कर रहे हैं. राज्य सरकार ऐसे मजदूरों का डाटा तैयार करने में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि देश में करीब 30 लाख प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से वापस अपने गृह राज्य लौटे हैं. इनमें बड़ी संख्या में स्किल्ड लेबर भी शामिल हैं, जिसका सीधा असर सरकारी और प्राइवेट प्रोजेक्ट पर पड़ रहा है.

प्राइवेट सेक्टर ने समेटा रोजगार...

राजस्थान न्यूज, jaipur news
प्राइवेट सेक्टरों पर पड़ा रहा ज्यादा असर

इस संबंध में अर्थशास्त्री प्रोफेसर जेपी यादव ने बताया कि कॉमर्स का सीधा सा सिद्धांत है, किसी भी व्यक्ति या कंपनी को प्रॉफिट नहीं होगा तो वो अपने एंप्लाइज को क्या दे पाएगी. कोरोना की वजह से प्राइवेट सेक्टर ने अपने रोजगार को सिमटा लिया है और कर्मचारियों की छंटनी करना शुरू कर दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक किसी भी इंडस्ट्री और कंपनी का दोबारा उठना संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में वर्क फ्रॉम होम हो रहा है. ऐसे में कई लोगों का रोजगार तो लगभग खत्म हो गया है. वहीं, प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा. ऐसे में मजदूरों के साथ-साथ अब शिक्षित बेरोजगारों की भी एक बड़ी फौज खड़ी हो गई है.

सरकार को अटकी हुई भर्तियां पूरी करनी चाहिए...

राजस्थान न्यूज, jaipur news
सरकार बेरोजगारों के लिए निकाले भर्ती

बेरोजगार संघ के संयोजक उपेन यादव ने कहा कि कोरोना काल में बेरोजगारी बढ़ी है. ऐसे में अब राजनीतिक दलों को रोजगार सृजन करने का रास्ता निकालना होगा और अटकी हुई भर्तियों को भी पूरा करना चाहिए. वहीं, सरकार यदि कृषि पर्यवेक्षक की 1 हजार 832 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करती है तो इससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा ही. साथ ही टिड्डियों से प्रभावित किसानों को भी ये पर्यवेक्षक मदद कर सकेंगे.

राज्य स्तर पर खुले ट्रेनिंग सेंटर...

राजस्थान न्यूज, jaipur news
लोगों के पास नहीं है नौकरी

उपेन यादव ने कहा कि प्रदेश में किसी को ड्राइवर, किसी को नर्सिंग कर्मी, तो किसी को कुक की आवश्यकता होती है. सरकार को राज्य स्तर पर एक ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहिए, ताकि जॉब का सृजन हो और प्रदेश की जनता को वैरिफाइड एंप्लॉय मिल पाएंगे. थणी-ठेला संचालक से लेकर बड़ी-बड़ी आईटी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी घर पर बैठे हैं. उनके पास कोई रोजगार नहीं है.

प्राइवेट सेक्टर हुआ है प्रभावित...

राजस्थान न्यूज, jaipur news
प्राइवेट सेक्टरों पर पड़ा रहा ज्यादा असर

ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने कहा कि सरकारी खेमे को छोड़कर प्राइवेट सेक्टर पूरी तरह प्रभावित हुआ है. ऐसे में राज्य सरकार को पहल करते हुए मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन लाइन को मजबूत करना होगा, ताकि मजदूर वर्ग को कम से कम रोजगार मिलना शुरू हो. वहीं युवा और किसानों के लिए ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जानी चाहिए.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
कई प्रवासी लौटे अपने घरों को

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री गहलोत

हालांकि, अब राजस्थान में बेरोजगारी की दर घटकर लॉकडाउन से पहले के स्तर पर आ गई है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए थे. अप्रैल-मई में देश में बेरोजगारी की दर 23.5 फीसदी तक पहुंच गई थी, जो अब 8.5 फीसदी रह गई है. साफ है कि बेरोजगारों ने अपनी नई राह तलाशी है. जरूरत है कि सरकार भी नई भर्तियां निकाल कर बेरोजगारों के लिए रोजगार का सृजन करे.

Last Updated : Jul 24, 2020, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.