जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Berojgar) ने मंगलवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर अनूठा बाजार लगाया है. बेरोजगार युवाओं ने अलग-अलग सामान की दुकानों के स्टॉल लगाकर सरकार के खिलाफ अनूठे तरीके से विरोध किया. बेरोजगार युवाओं ने मंगलवार को सड़क पर पकौड़े तले. इसके लिए बाकायदा स्टॉल और उसके आसपास बैनर पोस्टर लगाए गए. जयपुर के शहीद स्मारक पर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगार युवा 14 अक्टूबर से आंदोलन कर रहे हैं.
बेरोजगार युवाओं ने गहलोत सरकार के सामने 21 सूत्रीय मांगे रखी थी. इसमे से कुछ मांगे ही पूरी हो पाई है. लंबित मांगों को लेकर बेरोजगार युवा लगातार आंदोलन कर रहे हैं.महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) ने मांग पूरी नहीं होने पर 24 नवंबर को यूपी में महापड़ाव की चेतावनी भी दी है. इस दौरान बेरोजगार युवा यूपी में होने वाली प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की रैलियों में कांग्रेस के खिलाफ विरोध भी जताएंगे. इस संबंध में उपेन यादव यूपी का दौरा कर लौटे हैं और अलग-अलग लोगों को वहां महापड़ाव के लिए जिम्मेदारियां दी गई है.
मंगलवार को बेरोजगार युवाओं ने सब्जी, पकोड़े, समोसे, मूंगफली, बूट, पॉलिश, चाय, बैग, गद्दा रजाई और फूल माला आदि की दुकानें खोलकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि उम्मीद है कि बेरोजगारों के लिए कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री कुछ घोषणाएं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही सर्दी और डेंगू के प्रकोप से भी बेरोजगार युवा लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही.
गांधीवादी तरीके से कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन
उपेन यादव ने कहा कि फिलहाल हम गांधीवादी तरीके से सरकार का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन यदि सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो हम अपने आंदोलन को और उग्र करेंगे. उन्होंने कहा कि यहां पर कई डिग्री धारी और डिप्लोमा धारी बेरोजगार युवक दुकान लगाकर सरकार का विरोध कर रहे हैं. प्रदेश में बेरोजगारों की दशा खराब है. नौकरियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को नई और लंबित भर्तियों की घोषणा करनी चाहिए.
पढ़ें. यूपी कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर राजस्थान के बेरोजगारों का प्रदर्शन, आर-पार की लड़ाई का ऐलान
बाहरी राज्यों का कोटा समाप्त करने की मांग
उपेन यादव ने कहा कि बाहरी राज्यों का कोटा समाप्त होना चाहिए. इन सभी मांगों को लेकर हम लोग लगातार संघर्ष कर रहे हैं. सरकार को रीट-2021 में 5000 विशेष शिक्षकों के पदों को भी बढ़ाना चाहिए. स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 की अभ्यर्थी चंपा कुमारी ने बताया कि सरकार ने हमारी 689 पदों को कटौती कर दी थी. कटौती वापस लेने की शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा दो बार घोषणा भी कर दी है. लेकिन अभी तक लिखित में आदेश जारी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि नियुक्ति नहीं होने से मजबूरी में हमें समोसे कचौरी बेचने पड़ रहे हैं.