जयपुर. कोरोना (Corona) संकट के कारण लॉकडाउन (Lockdown) में भीड़-भाड़ वाले सभी आयोजन बंद हैं. ऐसे में बैठक सहित कई ऐसे कार्यक्रम हैं जो वर्चुअल मोड पर हो रहे हैं. ऐसे में राजस्थान के बेरोजगारों ने कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती निकालने की अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए वर्चुअल धरने के आयोजन किया.
पढ़ें- North Western Railway Employees Union जयपुर मंडल के रनिंग कर्मचारियों ने जताया विरोध
बेरोजगारों ने अपनी मांग को लेकर घर पर ही धरना दिया और उसके फोटो ट्विटर पर शेयर करके ट्रेंड करवाया. दावा किया जा रहा है कि इस अभियान में राजस्थान भर से करीब 50 हजार ट्वीट हुए और हजारों बेरोजगारों ने सुबह 8 से रात 8 बजे तक घर पर ही धरना दिया.
दरअसल, प्रदेश की स्कूल और कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षा के लिए सरकार ने भारी-भरकम बजट खर्च कर लैब तो बना दिए, लेकिन कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती अभी तक नहीं हुई है. पहले संविदा पर लगे कंप्यूटर शिक्षक स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों को पढ़ाते थे, लेकिन 2014 में उन्हें भी हटा दिया गया है. ऐसे में स्कूल-कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षा बंद है और लैब पर ताले लटके हैं.
बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षक लंबे समय से कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की मांग सरकार से कर रहे हैं. फिलहाल धरना-प्रदर्शन और आंदोलन पर रोक है. इसलिए बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षकों ने अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लिया है.
इसके तहत #कंप्यूटर_वैकेंसी_के_लिए_वर्चुअल_धरना ट्रेंड करवाया गया, जिस पर करीब 50,000 ट्वीट हुए. अभ्यर्थियों ने धरने की पट्टी हाथ में लेकर अपनी फोटो ट्विटर पर पोस्ट की. राजस्थान राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रणजीत मीणा ने भी बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया है.