ETV Bharat / city

राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे बेरोजगार, CM और शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा 4 सूत्रीय मांग पत्र - युवाओं का विरोध प्रदर्शन

राजस्थान में तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के 31 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा सीएम गहलोत ने 8 महीने पहले की थी. लेकिन अभी तक भर्ती की विज्ञप्ति और परीक्षा का पैटर्न जारी नहीं किया गया. जिसे लेकर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया. बेरोजगारों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

third grade teacher recruitment, teacher recruitment in Rajasthan
राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे बेरोजगार
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 4:39 PM IST

जयपुर. प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा हुए 8 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक ना तो भर्ती का पैटर्न जारी किया गया और ना ही विज्ञप्ति. इसके विरोध में शहर के युवा बुधवार को सड़कों पर उतरे. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बेरोजगारों ने 4 सूत्रीय मांग राज्य सरकार के सामने रखते हुए सीएम और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे बेरोजगार

रीट भर्ती 2020 का पैटर्न, परीक्षा तिथि जारी करने और पदों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को युवा बेरोजगार सड़कों पर उतरे. दरअसल सीएम अशोक गहलोत ने दिसंबर 2019 में 31 हजार पदों पर रीट शिक्षक भर्ती 2020 की घोषणा की थी. ये परीक्षा अगस्त-सितंबर में प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना काल की वजह से ये परीक्षा हो नहीं पाई. इस परीक्षा की अब तक ना तो विज्ञप्ति जारी हुई और ना ही पैटर्न जारी किया गया.

पढ़ें- भीलवाड़ा : करंट से झुलसी बालिका की मौत पर ABVP का प्रदर्शन, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

रीट परीक्षा सहित कंप्यूटर शिक्षक भर्ती, स्कूल व्याख्याता भर्ती और अन्य राज्यों की तर्ज पर राजस्थान की सरकारी भर्तियों में प्रदेश के युवा बेरोजगारों को ज्यादा से ज्यादा मौका देने की मांग को लेकर, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले युवाओं ने प्रदर्शन किया. इस संबंध में बेरोजगार संघ के उपेन यादव ने कहा कि आज राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण कराने के लिए प्रदर्शन किया गया है. रीट, कंप्यूटर शिक्षक और स्कूल व्याख्याता भर्ती का प्रदेश के 15 लाख बेरोजगार इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार युवा बेरोजगारों को राहत देते हुए जल्द भर्ती परीक्षाओं की विज्ञप्ति जारी करे.

पढ़ें- जलदाय विभाग के आदेश में खामी, PHED विभाग के चक्कर काटने को मजबूर प्लंबर

आपको बता दें कि भर्ती का पैटर्न और विज्ञप्ति जारी होने के बाद भी परीक्षा करवाने में कम से कम 3 महीने का समय चाहिए. वर्तमान में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में इस साल परीक्षा होने पर भी संशय बना हुआ है.

जयपुर. प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा हुए 8 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक ना तो भर्ती का पैटर्न जारी किया गया और ना ही विज्ञप्ति. इसके विरोध में शहर के युवा बुधवार को सड़कों पर उतरे. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बेरोजगारों ने 4 सूत्रीय मांग राज्य सरकार के सामने रखते हुए सीएम और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे बेरोजगार

रीट भर्ती 2020 का पैटर्न, परीक्षा तिथि जारी करने और पदों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को युवा बेरोजगार सड़कों पर उतरे. दरअसल सीएम अशोक गहलोत ने दिसंबर 2019 में 31 हजार पदों पर रीट शिक्षक भर्ती 2020 की घोषणा की थी. ये परीक्षा अगस्त-सितंबर में प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना काल की वजह से ये परीक्षा हो नहीं पाई. इस परीक्षा की अब तक ना तो विज्ञप्ति जारी हुई और ना ही पैटर्न जारी किया गया.

पढ़ें- भीलवाड़ा : करंट से झुलसी बालिका की मौत पर ABVP का प्रदर्शन, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

रीट परीक्षा सहित कंप्यूटर शिक्षक भर्ती, स्कूल व्याख्याता भर्ती और अन्य राज्यों की तर्ज पर राजस्थान की सरकारी भर्तियों में प्रदेश के युवा बेरोजगारों को ज्यादा से ज्यादा मौका देने की मांग को लेकर, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले युवाओं ने प्रदर्शन किया. इस संबंध में बेरोजगार संघ के उपेन यादव ने कहा कि आज राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण कराने के लिए प्रदर्शन किया गया है. रीट, कंप्यूटर शिक्षक और स्कूल व्याख्याता भर्ती का प्रदेश के 15 लाख बेरोजगार इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार युवा बेरोजगारों को राहत देते हुए जल्द भर्ती परीक्षाओं की विज्ञप्ति जारी करे.

पढ़ें- जलदाय विभाग के आदेश में खामी, PHED विभाग के चक्कर काटने को मजबूर प्लंबर

आपको बता दें कि भर्ती का पैटर्न और विज्ञप्ति जारी होने के बाद भी परीक्षा करवाने में कम से कम 3 महीने का समय चाहिए. वर्तमान में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में इस साल परीक्षा होने पर भी संशय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.