जयपुर. शाहपुरा थाना इलाके से होकर गुजरने वाले जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सारण धर्मकांटे के पास एक हार्वेस्टर मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई.
गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. सूचना पर पहुंची शाहपुरा हाईवे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मशीन को राजमार्ग से हटवाकर जाम खुलवाया और यातायात सुचारू करवाया. चालक जगतार सिंह हार्वेस्टर मशीन लेकर पंजाब से मध्यप्रदेश के भोपाल जा रहा था.
यह भी पढ़े: दौसा घूसकांड प्रकरण: ACB के शिकंजे में आए IPS मनीष अग्रवाल का विवादों से है पुराना नाता
शाहपुरा के सारण धर्मकांटे के पास पहुंचने पर हार्वेस्टर मशीन के जैक की पिन टूट गई, जिससे हार्वेस्टर मशीन अनियंत्रित होकर राजमार्ग पर पलट गई. इस दौरान चालक जगतार सिंह ने मशीन से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई. हार्वेस्टर मशीन के सड़क पर पलट जाने के बाद हाइवे पर जाम लग गया तथा वाहनों की लंबी कतार लग गई.
सूचना पाकर शाहपुरा हाइवे पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रैफिक को सर्विस लेन से डायवर्ट कर यातायात निकाला और तीन क्रेन की सहायता से सड़क पर पलटी हार्वेस्टर मशीन को साइड में करवाया और जाम खुलवाया. इसके बाद यातायात सुचारू हो पाया.