ETV Bharat / city

Reality Check: पूरा होता नहीं दिख रहा यूडीएच मंत्री का Vision 2022...एक भी प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हुआ - Jaipur development authority

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (UDH Minister Shanti Dhariwal) ने पिछले साल विजन 2022 (Vision 2022) पेश किया था. इसके तहत शहर के 7 चौराहों पर एलिवेटेड रोड, क्लोवर लीफ और अंडर पास बनाकर ट्रैफिक लाइट फ्री (Traffic light free crossing) किया जाना था. हालांकि मंत्री के विजन के मुताबिक एक भी प्रोजेक्ट का काम शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में लगता है कि विजन 2022 का इंतजार बहुत लम्बा होने वाला है.

Traffic light free single
Traffic light free single
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 9:31 PM IST

जयपुर. शहर के ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए बीते साल यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (UDH Minister Shanti Dhariwal) ने विजन 2022 (Vision 2022) पेश किया था. जिसके तहत 7 शहरों के प्रमुख चौराहों पर एलिवेटेड रोड, क्लोवर लीफ और अंडर पास बनाकर चौराहों को ट्रैफिक लाइट फ्री (Traffic light free crossing) करने का प्लान तैयार किया गया. हालांकि इनमें से महज 4 प्रोजेक्ट की डीपीआर ही तैयार हो पाई है. जबकि काम एक का भी शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में 2022 का ये विजन पूरा होता नहीं दिख रहा.

शहर में ट्रैफिक इंप्रूवमेंट और सौंदर्यीकरण के नए प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए जेडीए ने यूडीएच मंत्री की निगरानी में रोडमैप तैयार किया था. ताकि जयपुर शहर में ट्रैफिक की समस्या का निदान हो सके. ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और नए प्रस्तावित कार्यों को लेकर बीते साल नवंबर में ही शांति धारीवाल ने शहर के 9 स्थानों को चिह्नित किया था. इनमें से अधिकतर वीआईपी रोड, टोंक रोड और जेएलएन रोड पर स्थित हैं. इनमें सिविल लाइन फाटक, चौमूं हाउस जंक्शन, रामबाग सर्किल, जेडीए सर्किल, ओटीएस चौराहा, B2 बाईपास चौराहा, लक्ष्मी मंदिर तिराहा सहित स्टेच्यू सर्किल और जवाहर सर्किल का सौंदर्यीकरण होना था. इन सभी प्रोजेक्ट्स की डीपीआर बनाने का काम जनवरी तक पूरा कर टेंडर किया जाना था.

पढ़ें: Jaipur: प्रशासन शहरों के संग अभियान के बीच JDA सिविल और हॉर्टिकल्चर वर्क में भी जुटा

इन प्रोजेक्ट्स का काम मार्च-अप्रैल 2021 तक शुरू कर दिसंबर 2022 तक पूरा किया जाना था. लेकिन कोरोना इस टाइमलाइन के आड़े आ गया. नतीजन अब तक महज सिविल लाइन आरओबी का काम शुरू हो पाया है. हालांकि जेडीए की मानें तो जवाहर सर्किल, B2 बायपास, लक्ष्मी मंदिर तिराहा और ओटीएस चौराहे की डीपीआर तैयार हो चुकी है. इन चारों प्रोजेक्ट्स की प्री—फिजिबिलिटी हो चुकी है. जबकि 3 प्रोजेक्ट्स के टेंडर भी किए जा चुके हैं. वहीं इन प्रोजेक्ट्स का काम शुरू होने के बाद रामबाग सर्किल, चौमूं हाउस सर्किल का काम अगले चरण में किया जाएगा.

पढ़ें: Swachh Survekshan 2021 का परिणाम जारी, जयपुर हेरिटेज 32वें और ग्रेटर 36 वें स्थान पर रहा

आपको बता दें कि सबसे पहले लक्ष्मी मंदिर तिराहे को ट्रैफिक सिग्नल फ्री बनाने की प्लानिंग है. इसके लिए 81.26 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई. इस कार्य के तहत मुख्य टोंक रोड (गांधी नगर मोड़ से नेहरू बालोद्यान) पर अण्डरपास और एलिवेटेड लूप (नेहरू बालोद्यान) का निर्माण किया जाएगा. सब्जी मंडी रोड से टोक रोड तक लगभग 400 मीटर लम्बाई में दो लेन अण्डरपास बनाया जायेगा. जिससे वाहनों को गति के साथ सुगम आवागमन मिलेगा. ट्रैफिक सिग्नल को हटाने से यातायात बिना किसी रूकावट के मूव होगा.

जयपुर. शहर के ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए बीते साल यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (UDH Minister Shanti Dhariwal) ने विजन 2022 (Vision 2022) पेश किया था. जिसके तहत 7 शहरों के प्रमुख चौराहों पर एलिवेटेड रोड, क्लोवर लीफ और अंडर पास बनाकर चौराहों को ट्रैफिक लाइट फ्री (Traffic light free crossing) करने का प्लान तैयार किया गया. हालांकि इनमें से महज 4 प्रोजेक्ट की डीपीआर ही तैयार हो पाई है. जबकि काम एक का भी शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में 2022 का ये विजन पूरा होता नहीं दिख रहा.

शहर में ट्रैफिक इंप्रूवमेंट और सौंदर्यीकरण के नए प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए जेडीए ने यूडीएच मंत्री की निगरानी में रोडमैप तैयार किया था. ताकि जयपुर शहर में ट्रैफिक की समस्या का निदान हो सके. ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और नए प्रस्तावित कार्यों को लेकर बीते साल नवंबर में ही शांति धारीवाल ने शहर के 9 स्थानों को चिह्नित किया था. इनमें से अधिकतर वीआईपी रोड, टोंक रोड और जेएलएन रोड पर स्थित हैं. इनमें सिविल लाइन फाटक, चौमूं हाउस जंक्शन, रामबाग सर्किल, जेडीए सर्किल, ओटीएस चौराहा, B2 बाईपास चौराहा, लक्ष्मी मंदिर तिराहा सहित स्टेच्यू सर्किल और जवाहर सर्किल का सौंदर्यीकरण होना था. इन सभी प्रोजेक्ट्स की डीपीआर बनाने का काम जनवरी तक पूरा कर टेंडर किया जाना था.

पढ़ें: Jaipur: प्रशासन शहरों के संग अभियान के बीच JDA सिविल और हॉर्टिकल्चर वर्क में भी जुटा

इन प्रोजेक्ट्स का काम मार्च-अप्रैल 2021 तक शुरू कर दिसंबर 2022 तक पूरा किया जाना था. लेकिन कोरोना इस टाइमलाइन के आड़े आ गया. नतीजन अब तक महज सिविल लाइन आरओबी का काम शुरू हो पाया है. हालांकि जेडीए की मानें तो जवाहर सर्किल, B2 बायपास, लक्ष्मी मंदिर तिराहा और ओटीएस चौराहे की डीपीआर तैयार हो चुकी है. इन चारों प्रोजेक्ट्स की प्री—फिजिबिलिटी हो चुकी है. जबकि 3 प्रोजेक्ट्स के टेंडर भी किए जा चुके हैं. वहीं इन प्रोजेक्ट्स का काम शुरू होने के बाद रामबाग सर्किल, चौमूं हाउस सर्किल का काम अगले चरण में किया जाएगा.

पढ़ें: Swachh Survekshan 2021 का परिणाम जारी, जयपुर हेरिटेज 32वें और ग्रेटर 36 वें स्थान पर रहा

आपको बता दें कि सबसे पहले लक्ष्मी मंदिर तिराहे को ट्रैफिक सिग्नल फ्री बनाने की प्लानिंग है. इसके लिए 81.26 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई. इस कार्य के तहत मुख्य टोंक रोड (गांधी नगर मोड़ से नेहरू बालोद्यान) पर अण्डरपास और एलिवेटेड लूप (नेहरू बालोद्यान) का निर्माण किया जाएगा. सब्जी मंडी रोड से टोक रोड तक लगभग 400 मीटर लम्बाई में दो लेन अण्डरपास बनाया जायेगा. जिससे वाहनों को गति के साथ सुगम आवागमन मिलेगा. ट्रैफिक सिग्नल को हटाने से यातायात बिना किसी रूकावट के मूव होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.