जयपुर. राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कन्हैयालाल हत्याकांड में (Kanhaiya Lal Killing in Udaipur) पुलिस चूक की बात कही है. हालांकि, उन्होंने एनआईए की जांच होने के बावजूद भी कहा कि राजस्थान सरकार और राजस्थान पुलिस भी इस मामले की जांच करने में सक्षम थी, लेकिन हो सकता है कि प्रधानमंत्री का नाम दोनों आतंकियों ने किया, इसलिए यह मामला एनआईए को दिया होगा. क्योंकि मामला प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा है. ऐसे में जांच भी हो जाएगी.
मंत्री उदयलाल आंजना ने एक तरफ तो राजस्थान पुलिस की तारीफ करते हुए कहते दिखे कि उदयपुर मामले की जांच (Crime in Rajasthan) राजस्थान पुलिस भी करने में सक्षम थी तो दूसरी तरफ उसी समय उन्होंने यह भी कह दिया कि राजस्थान पुलिस की उदयपुर मामले में लापरवाही मिली, तभी तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाया गया. मतलब साफ है कि मंत्री राजस्थान पुलिस की क्षमता की तारीफ करने के बहाने यह स्वीकार करते दिखे कि पुलिस की चूक उदयपुर मामले में रही है.
किसी का अश्लील वीडियो आता है तो भी वो इनकार करता है कि वो उसका नहीं : उधर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की फोटो उदयपुर के आतंकी रियाज के साथ वायरल हुई तो कटारिया ने इस फोटो के एडिटेड होने की संभावना जताई थी, लेकिन मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि फोटो कटारिया के साथ आ रहे हैं और अगर कटारिया को आपत्ति है तो इस बात की जांच भी हो जाएगी कि यह फोटो एडिटेड है या नहीं. लेकिन इसके साथ ही आंजना ने यह भी कह दिया कि जब भी किसी व्यक्ति के ऐसे किसी आरोपी के साथ फोटो आती है तो वह यही कहता है कि मेरी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है. यहां तक कि अगर किसी का अश्लील वीडियो आता है तो भी वह यही कहता है कि यह वीडियो एडिट किया गया है. हालांकि, इस मामले में जांच के बाद सामने आ जाएगा कि सच्चाई क्या है.