जयपुर. कोविड-19 की परिस्थितियों और कम यात्री भार के कारण उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा को रद्द किया गया है. उत्तर -पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक और मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार रेलवे की ओर से कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कम यात्री भार के कारण उदयपुर सिटी-दिल्ली-सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा को रद्द किया जा रहा है. गाडी संख्या 02994 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल 07 मई से गाड़ी संख्या 02993 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 08 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
उत्तर-पश्चिम रेलवे क्षेत्राधिकार से गुजर रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस...
कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से राज्यों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए विभिन्न राज्यों के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए भारतीय रेलवे के विशेष प्रयासों के तहत आज हापा से दिल्ली कैंट के लिए संचालित की जा रही ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन उत्तर-पश्चिम रेलवे के क्षेत्र पालनपुर-अजमेर-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी (649 किलोमीटर) होकर गुजरी. हापा से दिल्ली कैंट के लिए संचालित ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन में 5 टैंकर है, जिनमें 103.64 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) है.
पढ़ें : युवाओं के Free Vaccination के लिए अपने वेतन का हिस्सा देंगे IAS और RAS अधिकारी
इससे पहले हापा से गुड़गांव, हापा से दिल्ली कैंट और मुंद्रा पोर्ट से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें उत्तर-पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार से होकर गुजरी थी. इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर समयानुसार पहुंचाया जा रहा है.
भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस यात्रा निरंतर जारी है और यह बड़ी संख्या में जीवन रक्षण का आधार बन रही है. राज्य सरकारों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे मांग के अनुसार अधिक संख्या में ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने के लिए तैयार है.