ETV Bharat / city

UD tax collection in Jaipur: ग्रेटर नगर निगम का वित्तीय स्थिति सुधारने पर फोकस, बकाया राशि की वसूली के लिए प्रतिष्ठानों को जारी किए नोटिस - UD tax collection in Jaipur

ग्रेटर नगर निगम जयपुर ने अपनी वित्तीय सेहत के सुधारने के लिए यूडी टैक्स कलेक्शन पर फोकस कर दिया है. इसके लिए बकायदारों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं. वित्तीय वर्ष में ग्रेटर नगर निगम ने महज 26 करोड़ यूडी टैक्स की वसूली की है.

UD tax collection in Jaipur
ब्रजेश चांदोलिया, एडिशनल कमिश्नर, ग्रेटर नगर निगम
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 9:38 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 9:03 AM IST

जयपुर. जयपुर में व्यापारियों के विरोध के बाद ट्रेड लाइसेंस फीस वसूली के फैसले को स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद अब ग्रेटर नगर निगम अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए बकाया राजस्व (UD tax collection in Jaipur) की वसूली करने में जुट गया है. निगम यूडी टैक्स बकायेदारों की संपत्तियां कुर्क करने की कार्रवाई कर रहा है. साथ ही उन संस्थानों और प्रतिष्ठानों को भी नोटिस दिए जा रहे हैं, जिनके पास फायर एनओसी या लाइसेंस नहीं है.

ब्रजेश चांदोलिया, एडिशनल कमिश्नर, ग्रेटर नगर निगम ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

ग्रेटर नगर निगम का पिछला साल कोरोना की भेंट चढ़ गया, और इस साल भी हालात कुछ खास नहीं है वर्तमान वित्तीय वर्ष में ग्रेटर नगर निगम ने सभी 7 जोन में महज 26 करोड़ यूडी टैक्स की वसूली की है. राजस्व इकट्ठा नहीं होने की वजह से निगम विकास कार्यों पर भी खर्च नहीं कर पा रहा.

पढ़ें- यूडी टैक्स और हाउस टैक्स में 31 मार्च तक मिलेगी छूट, निगम ने तय किया 100 करोड़ का लक्ष्य

हालांकि, अब महापौर से लेकर जोन अधिकारी सभी फील्ड में दौड़ लगा रहे हैं. यूडी टैक्स कलेक्शन को लेकर खुद महापौर ने सख्ती दिखाते हुए बकायेदारों की संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए हैं. इन आदेशों की पालना में अब तक सभी जोन में 51 संपत्तियों की कुर्की के वारंट जारी किए जा चुके हैं.
इसके साथ ही फील्ड में दौरा करते समय विभिन्न संस्थानों और प्रतिष्ठानों में फायर एनओसी और लाइसेंस नहीं होने के मामले भी सामने आए। जिन्हें अब नोटिस दिए जा रहे हैं। फायर एनओसी को लेकर बीते 1 महीने में 676, लाइसेंस नहीं होने पर 95 और कंपोस्ट मशीन नहीं होने पर 82 संस्थानों और प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं. निगम ने जगतपुरा जोन में 5 और मालवीय नगर जोन में 18 कुर्की वारंट जारी किए है. इसी प्रकार मानसरोवर जोन में 4 और सांगानेर जोन में 10 कुर्की वारंट जारी किए है. मुरलीपुरा जोन 14 कुर्की वारंट जारी किए है.

महापौर शील धाभाई ने कहा, रेवेन्यू कलेक्शन पर फोकस

महापौर शील धाभाई ने भी कहा कि रेवेन्यू कलेक्शन पर फोकस है. जिन बकायेदारों ने यूडी टैक्स जमा नहीं कराया उनकी संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है, और बकायेदारों को नोटिस भी दिए जा रहे हैं. वहीं टोंक रोड पर प्राथमिकता पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया जा रहा है. महापौर ने कहा कि यहां बिना लाइसेंस के अब कोई भी प्रतिष्ठान संचालित नहीं होने दिया जाएगा. चूंकि फायर फाइटिंग सिस्टम आम जनता के जीवन से जुड़ा हुआ है. इसलिए उन्होंने खुद मोर्चा संभालते हुए निरीक्षण शुरू किया है.

फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होने पर होगा एक्शन

आलम यह है कि कई अस्पताल और बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स तक में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं है. उन सब को नोटिस दिए गए हैं. और कार्रवाई करते हुए डबल जुर्माना वसूला जाएगा. उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कितना ही बड़ा हॉस्पिटल क्यों ना हो फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होने के एवज में उसे सीज कर दिया जाएगा. इसके अलावा ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में शहर में 900 से अधिक डेयरी बूथ संचालित है. जिनमें से मात्र 227 डेयरी बूथों का ही वार्षिक किराया जमा करवाया गया है. ऐसे में जिन डेयरी बूथ संचालकों ने किराया जमा नहीं करवाया है. उन्हें नोटिस देकर किराया नहीं जमा कराने पर डेयरी बूथों को सीज किया जा रहा है.

जयपुर. जयपुर में व्यापारियों के विरोध के बाद ट्रेड लाइसेंस फीस वसूली के फैसले को स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद अब ग्रेटर नगर निगम अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए बकाया राजस्व (UD tax collection in Jaipur) की वसूली करने में जुट गया है. निगम यूडी टैक्स बकायेदारों की संपत्तियां कुर्क करने की कार्रवाई कर रहा है. साथ ही उन संस्थानों और प्रतिष्ठानों को भी नोटिस दिए जा रहे हैं, जिनके पास फायर एनओसी या लाइसेंस नहीं है.

ब्रजेश चांदोलिया, एडिशनल कमिश्नर, ग्रेटर नगर निगम ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

ग्रेटर नगर निगम का पिछला साल कोरोना की भेंट चढ़ गया, और इस साल भी हालात कुछ खास नहीं है वर्तमान वित्तीय वर्ष में ग्रेटर नगर निगम ने सभी 7 जोन में महज 26 करोड़ यूडी टैक्स की वसूली की है. राजस्व इकट्ठा नहीं होने की वजह से निगम विकास कार्यों पर भी खर्च नहीं कर पा रहा.

पढ़ें- यूडी टैक्स और हाउस टैक्स में 31 मार्च तक मिलेगी छूट, निगम ने तय किया 100 करोड़ का लक्ष्य

हालांकि, अब महापौर से लेकर जोन अधिकारी सभी फील्ड में दौड़ लगा रहे हैं. यूडी टैक्स कलेक्शन को लेकर खुद महापौर ने सख्ती दिखाते हुए बकायेदारों की संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए हैं. इन आदेशों की पालना में अब तक सभी जोन में 51 संपत्तियों की कुर्की के वारंट जारी किए जा चुके हैं.
इसके साथ ही फील्ड में दौरा करते समय विभिन्न संस्थानों और प्रतिष्ठानों में फायर एनओसी और लाइसेंस नहीं होने के मामले भी सामने आए। जिन्हें अब नोटिस दिए जा रहे हैं। फायर एनओसी को लेकर बीते 1 महीने में 676, लाइसेंस नहीं होने पर 95 और कंपोस्ट मशीन नहीं होने पर 82 संस्थानों और प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं. निगम ने जगतपुरा जोन में 5 और मालवीय नगर जोन में 18 कुर्की वारंट जारी किए है. इसी प्रकार मानसरोवर जोन में 4 और सांगानेर जोन में 10 कुर्की वारंट जारी किए है. मुरलीपुरा जोन 14 कुर्की वारंट जारी किए है.

महापौर शील धाभाई ने कहा, रेवेन्यू कलेक्शन पर फोकस

महापौर शील धाभाई ने भी कहा कि रेवेन्यू कलेक्शन पर फोकस है. जिन बकायेदारों ने यूडी टैक्स जमा नहीं कराया उनकी संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है, और बकायेदारों को नोटिस भी दिए जा रहे हैं. वहीं टोंक रोड पर प्राथमिकता पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया जा रहा है. महापौर ने कहा कि यहां बिना लाइसेंस के अब कोई भी प्रतिष्ठान संचालित नहीं होने दिया जाएगा. चूंकि फायर फाइटिंग सिस्टम आम जनता के जीवन से जुड़ा हुआ है. इसलिए उन्होंने खुद मोर्चा संभालते हुए निरीक्षण शुरू किया है.

फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होने पर होगा एक्शन

आलम यह है कि कई अस्पताल और बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स तक में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं है. उन सब को नोटिस दिए गए हैं. और कार्रवाई करते हुए डबल जुर्माना वसूला जाएगा. उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कितना ही बड़ा हॉस्पिटल क्यों ना हो फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होने के एवज में उसे सीज कर दिया जाएगा. इसके अलावा ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में शहर में 900 से अधिक डेयरी बूथ संचालित है. जिनमें से मात्र 227 डेयरी बूथों का ही वार्षिक किराया जमा करवाया गया है. ऐसे में जिन डेयरी बूथ संचालकों ने किराया जमा नहीं करवाया है. उन्हें नोटिस देकर किराया नहीं जमा कराने पर डेयरी बूथों को सीज किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 17, 2021, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.