जयपुर. राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. राजधानी की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में सांगानेर निवासी मिराज खान और मुहाना निवासी जोगेंद्र सिंह चौहान शामिल हैं. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक जयपुर शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी ईस्ट अशोक चौहान और एसीपी नेमीचंद खारिया के निर्देशन में मालपुरा गेट थाना अधिकारी रायसल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने अथक प्रयासों से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: जयपुर: गेस्ट हाउस के बाहर फायरिंग करने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपी स्मैक पीने के आदी हैं. दोनों आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को औने पौने दामों पर बेचकर इसमें का नशा करते हैं. आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई वाहन चोरी के मामले दर्ज है, जिनमें आरोपी जेल भी जा चुके हैं. आरोपियों ने मालपुरा गेट, महेश नगर और प्रताप नगर समेत अन्य थाना इलाकों से वाहन चोरी की वारदातें करना कबूल किया है. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल ईश्वरचंद, कांस्टेबल लक्ष्मीचंद और दशरथ सिंह की सराहनीय भूमिका रही है. फिलहाल मालपुरा गेट थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
मोबाइल टावरों के पार्ट्स चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मोबाइल टावरों के पार्ट्स चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी चैन सिंह उर्फ चन्नू को गिरफ्तार किया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा और एडिशनल डीसीपी राम सिंह के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.