ETV Bharat / city

प्रदेश में दो हजार नए चिकित्सकों की होगी भर्ती, जल्द ही नर्सिंगकर्मियों को मिलेगी नियुक्ति - doctors will be recruited in rajasthan

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि फिलहाल विभाग के पास कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मैन पावर की कमी नहीं आने दी जाएगी. इसी के तहत 2 हजार नए चिकित्सकों की जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी और 9 हजार 500 एएनएम और जीएनएम को भी जल्द ही नियुक्तियां दी जाएगी. इसके अलावा चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश के पत्रकारों की भी कोरोना जांच करवाई जाएगी.

jaipur news  two thousand new doctors  doctors will be recruited in rajasthan  recruited in rajasthan
जल्द ही नर्सिंगकर्मियों को मिलेगी नियुक्ति
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 8:40 PM IST

जयपुर. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सरकार ने पिछले दिनों 735 नए चिकित्सकों को नियुक्ति दी है और अब उन्हें जिलों में भी नहीं तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा जल्द ही 2 हजार नए चिकित्सक और भर्ती किए जाएंगे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर न्यायालय में अटकी करीब 12 हजार से अधिक जीएनएम और एएनएम की भर्ती का रास्ता भी जल्द ही साफ होगा. इनमें से 9 हजार एएनएम और जीएनएम को जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी.

उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में अधिक से अधिक जांच करने के लिए रैपिड टेस्टिंग किट का इस्तेमाल किया गया. लेकिन इस किट की एक्यूरेसी सही नहीं होने के चलते राज्य सरकार ने आईसीएमआर को इसकी जानकारी दी. इसके बाद देश भर में रैपिड किट से जांच पर रोक लगा दी है.

चिकित्सा सुविधाओं के लिए 400 मेडिकल वैन...

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सीएमएचओ और अन्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि कोरोना प्रभावित, कर्फ्यू ग्रस्त है. ऐसे क्षेत्र जहां लोग लॉकडाउन की वजह से सामान्य चिकित्सा सेवाएं नहीं पहुंच रही है. वहां 400 मेडिकल मोबाइल वाहनों द्वारा सेवाएं उपलब्ध कराई जाए. मेडिकल वैन सुबह 8 से 2 बजे तक चिन्हित किए गए स्थानों पर अपनी चिकित्सा सेवाएं देंगी.

यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण काल में खाद्यान्न की कमी न हो...इसलिए केंद्र सरकार ने भेजा दोगुना गेहूं

पत्रकारों की होगी जांच...

देश के कई राज्यों से पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश के पत्रकारों की जांच भी करवाई जाएगी. शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की तरह पत्रकार भी अपनी जान जोखिम में डालकर आमजन को कोरोना संबंधी खबरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं तो ऐसे में पत्रकारों की भी जांच जरूरी है.

जयपुर. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सरकार ने पिछले दिनों 735 नए चिकित्सकों को नियुक्ति दी है और अब उन्हें जिलों में भी नहीं तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा जल्द ही 2 हजार नए चिकित्सक और भर्ती किए जाएंगे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर न्यायालय में अटकी करीब 12 हजार से अधिक जीएनएम और एएनएम की भर्ती का रास्ता भी जल्द ही साफ होगा. इनमें से 9 हजार एएनएम और जीएनएम को जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी.

उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में अधिक से अधिक जांच करने के लिए रैपिड टेस्टिंग किट का इस्तेमाल किया गया. लेकिन इस किट की एक्यूरेसी सही नहीं होने के चलते राज्य सरकार ने आईसीएमआर को इसकी जानकारी दी. इसके बाद देश भर में रैपिड किट से जांच पर रोक लगा दी है.

चिकित्सा सुविधाओं के लिए 400 मेडिकल वैन...

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सीएमएचओ और अन्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि कोरोना प्रभावित, कर्फ्यू ग्रस्त है. ऐसे क्षेत्र जहां लोग लॉकडाउन की वजह से सामान्य चिकित्सा सेवाएं नहीं पहुंच रही है. वहां 400 मेडिकल मोबाइल वाहनों द्वारा सेवाएं उपलब्ध कराई जाए. मेडिकल वैन सुबह 8 से 2 बजे तक चिन्हित किए गए स्थानों पर अपनी चिकित्सा सेवाएं देंगी.

यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण काल में खाद्यान्न की कमी न हो...इसलिए केंद्र सरकार ने भेजा दोगुना गेहूं

पत्रकारों की होगी जांच...

देश के कई राज्यों से पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश के पत्रकारों की जांच भी करवाई जाएगी. शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की तरह पत्रकार भी अपनी जान जोखिम में डालकर आमजन को कोरोना संबंधी खबरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं तो ऐसे में पत्रकारों की भी जांच जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.