जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शनिवार को विधानसभा की कार्यवाही होगी, जो लंबे समय के बाद देखा जाएगा. यह कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन खास बात यह है कि राजस्थान विधानसभा में शनिवार को केंद्र सरकार के एक कानून को प्रदेश की विधानसभा का समर्थन मिलेगा तो दूसरे कानून के खिलाफ राजस्थान सत्ताधारी दल कांग्रेस प्रस्ताव लेकर आएगा.
बता दें कि एससी/एसटी आरक्षण को बढ़ाने वाले 126 वें संशोधन और सीएए कानून पर विधानसभा में प्रस्ताव पास किए जाएंगे. जहां एससी/एसटी आरक्षण को बढ़ाने वाले 126 वें संशोधन के प्रस्ताव को पक्ष और विपक्ष मिलकर पास कर देगी. ठीक उसके बाद दूसरा प्रस्ताव केंद्र सरकार के लोकसभा और राज्यसभा से पास हुए सीएए कानून के खिलाफ आएगा, जो सत्ताधारी दल कांग्रेस की ओर से लाया जाएगा. उस पर विपक्ष की पार्टी भाजपा के साथ उनका टकराव होना तय है.
पढ़ें- भाजपा का सदन से वॉकआउट लेकिन सदन में डटे रहे कैलाश मेघवाल
सीएए कानून के विरोध में प्रदेश सरकार प्रस्ताव लाएगी. वहीं विपक्षी पार्टी भाजपा सीएए के समर्थन में अपनी बात जमकर रखने का प्रयास करेगी. ऐसे में शनिवार के दिन जब विधानसभा की कार्यवाही होगी तो केंद्र के कानूनों पर दो अलग-अलग पॉलिसी प्रदेश की सत्ताधारी दल कांग्रेस अपनाती नजर आएगी. अब यह देखना रोचक होगा कि एक ही दिन उसी केंद्र सरकार के पक्ष में सत्ता और विपक्ष मिलकर कानून को सहमति देते हुए प्रस्ताव पास करेंगे.
वहीं उसी दिन सीएए कानून को लेकर सत्ता पक्ष विरोध में खड़ा होगा तो विपक्षी पार्टी भाजपा पक्ष में चर्चा करेगी. हालांकि सत्ताधारी दल कांग्रेस के पास आंकड़ों के लिहाज से पूरा बहुमत है. ऐसे में सीएए के खिलाफ लाया जाने वाला प्रस्ताव वो आसानी से पास भी करवा लेगी.