जयपुर. काम में लापरवाही और भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ गहलोत सरकार एक्शन के मूड में आ गई है. यही वजह है कि सोमवार को कार्मिक विभाग ने दो आरएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक को एपीओ तो दूसरे को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि बीकानेर जिले के कोलायत एसडीएम राजेश नायक को सस्पेंड किया गया तो जैसलमेर जिले के पोकरण एसडीएम अनिल कुमार को एपीओ कर दिया है.
जानकारी के अनुसार गहलोत सरकार ने भूमि आवंटन में अनियमितता के मामले पर कोलायत एसडीएम राजेश नायक के खिलाफ मिली शिकायतों के बाद अब उन्हें सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि मई 2016 में बीकानेर के ही पूंगल एसडीएम रहते हुए भूमि आवंटन के मामलों में अनियमितता सामने आई थी. नायक के खिलाफ जांच कार्रवाई विचाराधीन होने के चलते सरकार ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया है. वहीं निलंबन अवधि के दौरान नायक को कार्मिक विभाग में अपनी उपस्थिति देनी होगी. राजेश नायक को 5 मार्च 2019 को कोलायत एसडीएम लगाया था.
पढ़ें- प्रदेश में हिनियस केस मॉनिटरिंग यूनिट का होगा गठन: मुख्यमंत्री गहलोत
वहीं जैसलमेर जिले के पोकरण एसडीएम अनिल कुमार को एपीओ किया है. बता दें कि अनिल कुमार के खिलाफ भी शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते उन्हें एपीओ किया गया है. कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार अनिल कुमार को अग्रिम आदेश तक पद स्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है.
बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि जो अधिकारी जनता के लिए काम नहीं करते और उनकी समस्याओं को समाधान नहीं करते उनकी शिकायतें मिल रही है. उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएम गहलोत ने कहा था कि जो अधिकारी जनता का काम नही करते उन्हें समझ लेना चाहिए कि अगर उनके खिलाफ किसी भी तरह की कोई शिकायत आई तो बख्सा नहीं जाएगा.