जयपुर. राजधानी के कालवाड़ थाना इलाके में बदमाश द्वारा दीवार फांद कर घर में घुसने और पोर्च में अपने बच्चे के साथ सो रही महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. साथ ही बदमाशों ने बचाव करने आए महिला के पति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस संबंध में पीड़ित महिला ने डाक के जरिए जयपुर पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी और कमिश्नर के आदेश पर कालवाड़ थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है.
पढ़ें- जयपुर: सर्राफा बाजार से घर लौट रहे दो ज्वेलर्स के साथ मारपीट कर 20 लाख की लूट
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 21 सितंबर की रात को महिला मकान के पोर्च में अपने बच्चे के साथ सो रही थी. तभी रात 9:30 बजे के करीब एक बदमाश घर की दीवार फांद कर अंदर घुस आया. जिसने बच्चे के साथ सो रही महिला के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया.
महिला के शोर मचाने पर घर के अंदर से महिला का पति और जेठानी भाग कर बाहर आए. इस दौरान जब महिला के पति ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने चाकू से महिला के पति पर ताबड़तोड़ वार कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. इसके बाद पीड़ित महिला ने डाक के जरिए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को शिकायत भेजी. फिलहाल कालवाड़ थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू किया है.
पार्क में परिवार के साथ सो रही 8 वर्षीय मासूम का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास
राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में पार्क में अपने परिवार के साथ सो रही एक 8 साल की मासूम का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में मासूम की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि मासूम के माता-पिता मजदूरी करने का काम करते हैं और नेमी नगर में स्थित एक पार्क में अस्थाई रूप से निवास करते हैं.
पढ़ें- हिट एंड रन: जयपुर में दो अलग-अलग हादसों में 2 की मौत
बुधवार रात को खाना खाने के बाद मासूम अपने मां-बाप और बहन-भाई के साथ पार्क में ही सो रही थी. तभी अमित नाम का एक लड़का मासूम को नींद में ही उठाकर ले गया और सुनसान जगह ले जाकर मासूम का मुंह दबा अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया. मासूम के रोने और चीखने पर आरोपी मासूम को पार्क के गेट पर छोड़कर फरार हो गया.
इसके बाद मासूम ने पार्क के अंदर जाकर अपने माता-पिता को नींद से जगाया और आपबीती बताई. आरोपी कभी-कभी पार्क में मजदूर परिवार को खाना देने आता है और उसी के चलते मासूम ने उसे पहचान लिया. उसके बाद माता-पिता मासूम को लेकर चित्रकूट थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.