ETV Bharat / city

भारतीय वॉलीबॉल टीम की घोषणा, राजस्थान के दुष्यंत जाखड़ और संदीप का भारतीय टीम में चयन - Indian Volleyball Team

विश्व वॉलीबॉल अंडर-19 पुरुष टीम की घोषणा कर दी गई है. इस बार भारतीय टीम में राजस्थान के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. तेहरान में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए राजस्थान के दुष्यंत जाखड़ और संदीप का चयन भारतीय टीम में किया गया है.

भारतीय वॉलीबॉल टीम की घोषणा
भारतीय वॉलीबॉल टीम की घोषणा
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 6:28 PM IST

जयपुर. विश्व वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता 24 अगस्त से 2 सितंबर तक ईरान के तेहरान में खेली जायेगी. इस चैम्पीयनशीप के लिए घोषित बारह सदस्यीय भारतीय टीम में राजस्थान के खिलाड़ियों को भी मौका मिला है.

राजस्थान के दुष्यंत जाखड़ और संदीप का चयन विश्व वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए हुआ है. राजस्थान के प्रवीण शर्मा भारतीय टीम के साथ सहायक प्रशिक्षक के रूप में भाग लेंगे. भारतीय टीम ईरान के तेहरान के लिए रवाना हो चुकी है.

पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक : राजस्थान के 6 खिलाड़ी पैरालंपिक में दिखाएंगे दम...देश के लिए पदक का वादा

इस चैंपियनशिप में भारत की टीम ईरान, नाइजीरिया, पोलैंड और ग्वाटेमाला के साथ ग्रुप शेयर करेगी. इस मौके पर राजस्थान वॉलीबॉल संघ अध्यक्ष अनिल चौधरी, रामावत जाखड़ सहित समस्त पदाधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी.

भारतीय टीम के खिलाड़ीराज्य
संदीप राजस्थान
समीर चौधरी (कप्तान)दिल्ली
अमन कुमार हरियाणा
हर्षित गिरीचंडीगढ़
अजय कुमारहरियाणा
जशनूर ढिंढसापंजाब
जिबिन जोबकेरल
दुष्यंत जाखड़राजस्थान
श्रीनाथ सेल्वाकुमारतमिलनाडु
दिब्यम शाहीउत्तर प्रदेश
चिक्कन्ना वेणु-

जयपुर. विश्व वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता 24 अगस्त से 2 सितंबर तक ईरान के तेहरान में खेली जायेगी. इस चैम्पीयनशीप के लिए घोषित बारह सदस्यीय भारतीय टीम में राजस्थान के खिलाड़ियों को भी मौका मिला है.

राजस्थान के दुष्यंत जाखड़ और संदीप का चयन विश्व वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए हुआ है. राजस्थान के प्रवीण शर्मा भारतीय टीम के साथ सहायक प्रशिक्षक के रूप में भाग लेंगे. भारतीय टीम ईरान के तेहरान के लिए रवाना हो चुकी है.

पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक : राजस्थान के 6 खिलाड़ी पैरालंपिक में दिखाएंगे दम...देश के लिए पदक का वादा

इस चैंपियनशिप में भारत की टीम ईरान, नाइजीरिया, पोलैंड और ग्वाटेमाला के साथ ग्रुप शेयर करेगी. इस मौके पर राजस्थान वॉलीबॉल संघ अध्यक्ष अनिल चौधरी, रामावत जाखड़ सहित समस्त पदाधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी.

भारतीय टीम के खिलाड़ीराज्य
संदीप राजस्थान
समीर चौधरी (कप्तान)दिल्ली
अमन कुमार हरियाणा
हर्षित गिरीचंडीगढ़
अजय कुमारहरियाणा
जशनूर ढिंढसापंजाब
जिबिन जोबकेरल
दुष्यंत जाखड़राजस्थान
श्रीनाथ सेल्वाकुमारतमिलनाडु
दिब्यम शाहीउत्तर प्रदेश
चिक्कन्ना वेणु-
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.