ETV Bharat / city

पुलिस महिला समेत दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार, युवक का कत्ल कर हो गए थे फरार - जयपुर में हत्या के केस

राजधानी के मुहाना थाना इलाके में 28 अक्टूबर को हुई युवक की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो हत्यारों को डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ और मुहाना थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

jaipur police action, jaipur crime
हत्या की वारदात को अंजाम देकर अलग-अलग शहरों में फरारी काट रहे दो कातिल गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 10:36 PM IST

जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में 28 अक्टूबर को हुई युवक की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो हत्यारों को डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ और मुहाना थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. हत्यारी महिला के पति को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. दो पुरुष और 1 महिलाओं ने मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें से एक आरोपी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी थी तो वहीं दो आरोपी प्रकरण में फरार चल रहे थे.

हत्या की वारदात को अंजाम देकर अलग-अलग शहरों में फरारी काट रहे दो कातिल गिरफ्तार

डीसीपी साउथ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि 28 अक्टूबर को मुहाना थाना इलाके में कृष्ण कुमार गाड़ोदिया की हत्या की गई है. प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी रमेश मीणा को वारदात वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था, तो वहीं रमेश मीणा की पत्नी सुमनलता और इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति रामअवतार मौके से फरार हो गए. पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार चल रहे दोनों आरोपियों की काफी लंबे समय से तलाश की जा रही थी और लोकल इंटेलिजेंस व तकनीक के आधार पर पुलिस ने दौसा के पास एक गांव में दबिश देकर दोनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- किसानों का राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर महापड़ाव, महापंचायत में बनेगी आगे की रणनीति

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद टोंक, सवाई माधोपुर और दौसा में अलग-अलग स्थानों पर अपनी पहचान छिपाकर फरारी काटने की बात कबूली है. पूछताछ में आरोपियों ने मृतक से रुपयों के लेन-देन को लेकर चल रहे विवाद के कारण हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूला है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें प्रकरण से जुड़े हुए कुछ अन्य तथ्यों के उजागर होने की भी संभावना है.

जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में 28 अक्टूबर को हुई युवक की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो हत्यारों को डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ और मुहाना थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. हत्यारी महिला के पति को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. दो पुरुष और 1 महिलाओं ने मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें से एक आरोपी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी थी तो वहीं दो आरोपी प्रकरण में फरार चल रहे थे.

हत्या की वारदात को अंजाम देकर अलग-अलग शहरों में फरारी काट रहे दो कातिल गिरफ्तार

डीसीपी साउथ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि 28 अक्टूबर को मुहाना थाना इलाके में कृष्ण कुमार गाड़ोदिया की हत्या की गई है. प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी रमेश मीणा को वारदात वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था, तो वहीं रमेश मीणा की पत्नी सुमनलता और इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति रामअवतार मौके से फरार हो गए. पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार चल रहे दोनों आरोपियों की काफी लंबे समय से तलाश की जा रही थी और लोकल इंटेलिजेंस व तकनीक के आधार पर पुलिस ने दौसा के पास एक गांव में दबिश देकर दोनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- किसानों का राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर महापड़ाव, महापंचायत में बनेगी आगे की रणनीति

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद टोंक, सवाई माधोपुर और दौसा में अलग-अलग स्थानों पर अपनी पहचान छिपाकर फरारी काटने की बात कबूली है. पूछताछ में आरोपियों ने मृतक से रुपयों के लेन-देन को लेकर चल रहे विवाद के कारण हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूला है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें प्रकरण से जुड़े हुए कुछ अन्य तथ्यों के उजागर होने की भी संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.