जयपुर. रीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण (REET Paper Leak Case) में गिरोह के मास्टरमाइंड भजनलाल बिश्नोई को गुजरात से गिरफ्तार करने के बाद एसओजी मुख्यालय में लगातार पूछताछ की जा रही है (REET Paper leak mastermind arrested). वहीं पेपर लीक प्रकरण में एसओजी ने शुक्रवार को सवाई माधोपुर से अमृत लाल मीणा और राम लखन जाट को गिरफ्तार किया है. एसओजी टीम ने गिरफ्तार किए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 27 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया है.
एसओजी की ओर से गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से अब अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जाएगी. एसओजी के अधिकारी आरोपियों से पूछताछ करेंगे और आमने-सामने बैठाकर भी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. गिरफ्तार किए गए राम लखन जाट ने पूर्व में गिरफ्तार हो चुके गिरोह के सदस्य रवि के स्कूल में परीक्षा से पहले पेपर का प्रिंट निकालने के लिए प्रिंटर की व्यवस्था करवाई थी. इसके साथ ही परीक्षा से पूर्व पेपर का प्रिंट निकाल कर राम लखन जाट ने अपने रिश्तेदार को उपलब्ध करवाया था.
एसओजी की गिरफ्त में आया राम लखन जाट सवाई माधोपुर में जेईएन के पद पर कार्यरत है. प्रकरण में गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी अमृतलाल ने भी गिरोह से संपर्क कर अपनी पत्नी को परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध करवाया था (two arrested in REET Leak Case). पेपर लीक के इस पूरे प्रकरण में और कितने लोग गिरोह के जुड़े हुए हैं और इस कड़ी में शामिल है, इन तमाम चीजों को लेकर आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.