जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में आपसी लेनदेन के चलते हुए कमलेश कुडी हत्या मामले में फरार 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में इससे पहले 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है.
डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि परिवादी मोहनलाल ने थाना झोटवाड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भतीजा कमलेश कुडी जयपुर में काम करता था. मकर सक्रांति के दिन उसे घर आना था. लेकिन जब वो घर नहीं आया तो उसके पिताजी ने उसको फोन किया. तब कमलेश का फोन रामफुल मण्डीवाल निवासी महेश वासकला ने उठाया और धमकी देने लगा. उसने कहा कि हमने आपके बेटे कमलेश को झोटवाड़ा क्षेत्र के जोशी मार्ग से अपहरण कर लिया है और मुरलीपुरा की ओर लेकर जा रहे हैं. आप मुरलीपुरा थाना क्षेत्र की ओर आकर 5 लाख रुपये लेकर आ जाओ और अपने बेटे कमलेश कुड़ी को लेकर चले जाओ, वरना इसको हम मार देंगे.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: पुलिस दबिश में 1500 लीटर वाश और 12 भट्टियां नष्ट, 1 तस्कर गिरफ्तार
डीसीपी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई. कालवाड़ थाने, मुरलीपुरा थाने और झोटवाड़ा थाने के थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए. आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम के सदस्य रडमल सिंह, दिलीप सिंह, बलराम, मालीराम, राजेंद्र विश्नोई, राकेश, शेर सिंह और हीरालाल ने उनके ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और फरार आरोपियों की तलाश जारी थी.
पढ़ें: रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक कमलेश कुड़ी जोबनेर का रहने वाला था और उसका लंबे समय से लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार को आरोपियों ने मृतक कमलेश को जोशी मार्ग पर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट भी की गई. इस दौरान लोगों ने छुड़ाया, लेकिन फिर उसे कार से करधनी इलाके में 204 बीघा जमीन पर ले गए. यहां पर मारपीट करने के बाद आरोपी को फिर कार से महेशवास गांव के पास ले गए, जहां पर फिर मारपीट की गई. उसके बाद मृतक को मुरलीपुरा की तरफ जा रहे थे, लेकिन पुलिस को पता चलने पर 3 आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया गया. इस दौरान फरार आरोपियों की तलाश जारी थी. रविवार को फरार दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी राजेश, मनोज, राजेश मण्डीवाल, रामफुल और संजय से गहनता से पूछताछ की जा रही है. वहीं, अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है.