जयपुर. राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास दो पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है.
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी विष्णु शर्मा के साथ मिलकर 11 मई को मुहाना थाना इलाके में दो युवकों डब्बू छिपा और ओमप्रकाश वासवानी पर फायरिंग की थी. बता दें कि फायरिंग करने के बाद बदमाश फरार हो गए थे.
वहीं, मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को जयपुर से ही गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अन्य साथी विष्णु शर्मा को भिवाड़ी पुलिस अलवर में मुंडावर विधायक से 20 लाख रुपए की फिरौती के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है.
पढ़ें- चेतावनी: गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने 13 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट
पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि दोनों गिरफ्तार आरोपी विष्णु शर्मा के साथ मिलकर राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं. तस्करी के कारोबार के वर्चस्व को बनाए रखने के लिए तीनों बदमाशों की डब्बू छिपा और ओमप्रकाश वासवानी से रंजिश चल रही थी.
तस्करी के इस कारोबार के चलते वर्चस्व को बढ़ाने के लिए दोनों गैंग ने एक दूसरे पर हमला किया. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ 24 से ज्यादा लूट, आर्म्स एक्ट, तस्करी और हत्या के प्रयास के मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. बहराल मामले में मुहाना पुलिस एक अन्य आरोपी विष्णु को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जयपुर आएगी. उससे भी पूछताछ की जाएगी.