ETV Bharat / city

जयपुर में अलग-अलग दो आत्महत्या के मामले, पुलिस जांच में जुटी - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जयपुर में अलग-अलग इलाकों में दो लोगों के आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं. हरमाड़ा थाना इलाके में एक महिला कांस्टेबल के पति ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है.

woman suicide case in Jaipur, woman hanged in Jaipur
जयपुर में अलग-अलग दो आत्महत्या के मामले
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 8:07 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में रहने वाली एक महिला कांस्टेबल के पति ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बुधवार सुबह जब देर तक महिला कांस्टेबल के पति ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे परिजनों ने महिला कांस्टेबल के पति को पंखे से फंदा लगाकर झूलता हुआ पाया. इस पर हरमाड़ा थाना पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया. इसके साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जहां से टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए.

हरमाड़ा थाना इलाके में माचड़ा स्थित ग्रीन नगर में रहने वाले विजय कुमार चौधरी ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी राजस्थान पुलिस में महिला कांस्टेबल है, जो कि वर्तमान में राजस्थान पुलिस एकेडमी में तैनात है. मृतक वाहनों के इंश्योरेंस करने का काम किया करता था और मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद मकान के प्रथम तल पर बने अपने कमरे में सोने चला गया था.

पढ़ें- JEN सहीराम कर रहा था गलत काम...ACB ने 27 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

बुधवार देर सुबह तक जब विजय कुमार ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तब परिजनों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो विजय कुमार पंखे से फंदा लगाकर झूलता हुआ मिला. इस पर परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच पड़ताल की. पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, फिलहाल इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.

महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या...

विश्वकर्मा थाना इलाके में बुधवार दोपहर एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम निशा बताया जा रहा है, जो कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और विश्वकर्मा इलाके में अपने पति के साथ मिलन सिनेमा के पास किराए पर कमरा लेकर रहती थी. मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने मृतका के शव को कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. उत्तर प्रदेश से परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में रहने वाली एक महिला कांस्टेबल के पति ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बुधवार सुबह जब देर तक महिला कांस्टेबल के पति ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे परिजनों ने महिला कांस्टेबल के पति को पंखे से फंदा लगाकर झूलता हुआ पाया. इस पर हरमाड़ा थाना पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया. इसके साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जहां से टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए.

हरमाड़ा थाना इलाके में माचड़ा स्थित ग्रीन नगर में रहने वाले विजय कुमार चौधरी ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी राजस्थान पुलिस में महिला कांस्टेबल है, जो कि वर्तमान में राजस्थान पुलिस एकेडमी में तैनात है. मृतक वाहनों के इंश्योरेंस करने का काम किया करता था और मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद मकान के प्रथम तल पर बने अपने कमरे में सोने चला गया था.

पढ़ें- JEN सहीराम कर रहा था गलत काम...ACB ने 27 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

बुधवार देर सुबह तक जब विजय कुमार ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तब परिजनों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो विजय कुमार पंखे से फंदा लगाकर झूलता हुआ मिला. इस पर परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच पड़ताल की. पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, फिलहाल इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.

महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या...

विश्वकर्मा थाना इलाके में बुधवार दोपहर एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम निशा बताया जा रहा है, जो कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और विश्वकर्मा इलाके में अपने पति के साथ मिलन सिनेमा के पास किराए पर कमरा लेकर रहती थी. मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने मृतका के शव को कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. उत्तर प्रदेश से परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.