ETV Bharat / city

जयपुर: बस्सी में दो ढोल बाजे गैंग के सदस्य गिरफ्तार, आभूषण बरामद

जयपुर के बस्सी क्षेत्र स्थित कानोता थाना इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जयपुर पुलिस आयुक्त अभिजीत सिंह के मुताबिक जयपुर बाहरी बस स्टैंड पर ग्रामीण क्षेत्रों में भोले-भाले ग्रामीणों को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाकर आभूषण और पैसे लूटने की वारदात सामने आती थी. ऐसी कई घटनाएं होने के बाद कानोता थाना पुलिस ने मुजरिमों की तलाश शुरू की.

jaipur news  Two dhol baje gang members arrested  bassi news  बस्सी न्यूज  जयपुर न्यूज  ढोल बाजे गैंग
ढोल बाजे गैंग के सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 6:56 AM IST

बस्सी (जयपुर). अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर अशोक कुमार के पूर्व निर्देश पर बस्सी एसीबी सुरेश सांखला और कानोता थाना इंचार्ज धीरेंद्र सिंह शेखावत ने टीम गठित कर अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया. उसके बाद सूचना पर दो व्यक्ति महबूब अली पुत्र बांके अली जाति बंजारा (35) गांव सखानू थाना अलापुर जिला बदायूं. हाल ही में 48 दिन पुरानी जुग्गी सीमापुर पूर्वी दिल्ली, दूसरा इरशाद अली पुत्र मुराद अली जाति बंजारा पुलिस थाना अलापुर, जिला बदायूं यूपी को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से दो कान की झुमकी 6.70 और 2.38 ग्राम, गले का पेंडल 2.36 ग्राम, एक थैली गले के मध्य के छोटे-छोटे टुकड़े 7.5 ग्राम बरामद किया गया है.

jaipur news  Two dhol baje gang members arrested  bassi news  बस्सी न्यूज  जयपुर न्यूज  ढोल बाजे गैंग
आभूषण बरामद

बता दें कि ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बस स्टैंड आदि में कार लेकर खड़े हो जाते थे. दोनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति बैग लेकर स्टैंड पर खड़ा रहता था, जो कि वारदात करने के लिए टारगेट ढूंढता था. एक टारगेट मिल जाने पर उससे बातचीत कर उसका गंतव्य स्थान जान जाने पर अपने दूसरे साथी को फोन करके बुला लेता था. दूसरा रास्ते में धोखे से सोने के जेवर उतारकर फरार हो जाते थे.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ PNB और उसके ATM में चोरी का प्रयास, अलार्म के तार काटे लेकिन CCTV में कैद हो गई चोरों की तस्वीर

दोनों अभियुक्त बस स्टैंड जयपुर में तीन चार बार सवारी के रूप में बैठाकर उसकी जेब से जेवर निकाल लिए. दो कादरी अजमेर रोड बगरू के पास औरत को बैठाकर औरत के कान से टोपिस की जोड़ी मंगलसूत्र चोरी की. पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

बस्सी (जयपुर). अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर अशोक कुमार के पूर्व निर्देश पर बस्सी एसीबी सुरेश सांखला और कानोता थाना इंचार्ज धीरेंद्र सिंह शेखावत ने टीम गठित कर अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया. उसके बाद सूचना पर दो व्यक्ति महबूब अली पुत्र बांके अली जाति बंजारा (35) गांव सखानू थाना अलापुर जिला बदायूं. हाल ही में 48 दिन पुरानी जुग्गी सीमापुर पूर्वी दिल्ली, दूसरा इरशाद अली पुत्र मुराद अली जाति बंजारा पुलिस थाना अलापुर, जिला बदायूं यूपी को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से दो कान की झुमकी 6.70 और 2.38 ग्राम, गले का पेंडल 2.36 ग्राम, एक थैली गले के मध्य के छोटे-छोटे टुकड़े 7.5 ग्राम बरामद किया गया है.

jaipur news  Two dhol baje gang members arrested  bassi news  बस्सी न्यूज  जयपुर न्यूज  ढोल बाजे गैंग
आभूषण बरामद

बता दें कि ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बस स्टैंड आदि में कार लेकर खड़े हो जाते थे. दोनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति बैग लेकर स्टैंड पर खड़ा रहता था, जो कि वारदात करने के लिए टारगेट ढूंढता था. एक टारगेट मिल जाने पर उससे बातचीत कर उसका गंतव्य स्थान जान जाने पर अपने दूसरे साथी को फोन करके बुला लेता था. दूसरा रास्ते में धोखे से सोने के जेवर उतारकर फरार हो जाते थे.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ PNB और उसके ATM में चोरी का प्रयास, अलार्म के तार काटे लेकिन CCTV में कैद हो गई चोरों की तस्वीर

दोनों अभियुक्त बस स्टैंड जयपुर में तीन चार बार सवारी के रूप में बैठाकर उसकी जेब से जेवर निकाल लिए. दो कादरी अजमेर रोड बगरू के पास औरत को बैठाकर औरत के कान से टोपिस की जोड़ी मंगलसूत्र चोरी की. पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.