जयपुर. प्रदेश के बस्सी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह मनाया गया. बता दें कि भाजपा पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसका समापन मंडल अध्यक्षों की मौजूदगी में किया गया.
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता और मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे. साथ ही पांच विषयों पर पार्टी वक्ताओं ने अपना विषय रखते हुए अपनी बात कही. वहीं, वक्ता के रूप में मनोज मीणा विजेंदर बंजारा कर्मा देवी मीणा ने अपने विषयों पर व्याख्यान दिया.
पढ़ें: हाईवे पर वाहन की टक्कर से पैंथर की मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार
कार्यक्रम की मडल अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चंदा, राम लोटन बनवारी लाल शर्मा, नाथू लाल गुर्जर और उपाध्यक्ष रामनिवास बुद्धि प्रकाश गुप्ता, गोपाल लाल शर्मा ने संभाली. साथ ही मंच संचालन के रूप में जितेंद्र शास्त्री ने अपना योगदान दिया. कार्यक्रम के अंत में मंडल अध्यक्ष शिवप्रताप की ओर से समापन का उद्घोष किया गया.
जयपुर में बढ़ रहा पर्यटन, फरवरी तक पर्यटकों की संख्या पहुंची 12,86,054
देश और दुनिया में कोविड का असर है. कोविड के चलते देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई थी. इसके साथ ही प्रदेश का पर्यटन ढांचा भी चरमरा गया था, लेकिन अब लॉकडाउन के बाद से अनलॉक के अंतर्गत दोबारा से राजस्थान में पर्यटन गुलजार होने लगा है. जयपुर के पर्यटन स्थलों को देखने अब पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.