जयपुर. भारतीय कंपनी सचिव संस्था के जयपुर चैप्टर की ओर से इंद्रलोक सभागार में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देशभर से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स सहित अन्य प्रोफेशनल्स ने भाग लिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईएसआई और कौशल उधमिता श्रम रोजगार सचिव नीरज के.पवन रहे. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि आइसीएसआई, कंपनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएस डॉ. श्याम अग्रवाल मौजूद रहे.
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर शाखा के अध्यक्ष से सीएस नितिन होतचंदानी ने बताया कि कंपनी सेक्रेटरी का वर्तमान परिपेक्ष्य में इसकी महत्वता पर विशेष बल दिया जा रहा है. साथ ही सीएसके स्टूडेंट्स के लिए कई बड़ी उपलब्धियों और अवसरों पर भी काम किया जा रहा है.
सीएस की स्थिति हर वर्ष के साथ काफी बदलती जा रही है. जहां आज युवाओं को कई बेहतर अवसरों के साथ डिग्री प्रदान की जा रही है. वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज के पवन ने सीएस के अपरंपरागत रोल को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लेबर कोड को पास करने के लिए भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर मेंबर्स के साथ सरकार की भी मीटिंग रखी जाएगी. अनकंवेंशनल रोल ऑफ सीएस एक्सपेंडिंग न्यू होराइजंस थीम पर होने वाले इस कार्यक्रम में देश भर से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स सहित अन्य प्रोफेशनल्स ने भाग लिया.
पढ़ें: बाड़मेर अल्पसंख्यक युवक मारपीट केस, जांच के लिए बाड़मेर पहुंचे IG
कार्यक्रम के प्रथम सेशन के दौरान अपॉर्चुनिटी इन एनसीएलटी के विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया गया. दूसरे सेशन में डीमेटरिलाइजेशन ऑफ शेयर्स एंड अदर ईश्वर ऑफएनएसडीएल के विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान अंतिम दर्शन में सीएस रणजीत पांडे ने इंसॉल्वेंसी एंड बेकृप्सी कोड के विभिन्न इंसॉल्वेंसी लो एवं इसके अंतर्गत अपनाई जाने वाली कानूनी प्रक्रिया और न्यायिक प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई.