जयपुर. ब्राह्मण समाज की वर्तमान राजनीति और आर्थिक स्थिति पर चिंतन और मनन को लेकर सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से बिरला ऑडिटोरियम में दो दिवसीय ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में राज्यपाल कलराज मिश्र, सांसद रामचरण बोहरा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, विधायक रामलाल शर्मा सहित ब्राह्मण समाज के साधु-संत और 24 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
सम्मेलन में वक्ताओं ने समाज की मौजूदा स्थितियों और भूमिका को लेकर चर्चा की. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को राष्ट्र के विकास के लिए आगे आना होगा. ब्राह्मण समाज पूरे भारतीय समाज को संस्कारों में बांधकर रखता है. वहीं सम्मेलन के आयोजक और सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्र ने कहा कि सम्मेलन में दो दिन तक समाज की मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा की जा रही है.
पढ़ें- दिल्ली में दी गई शहीद रतनलाल को श्रद्धांजलि, जयपुर से शामिल होने पहुंचे परिजन
साथ ही बताया कि विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों से समाज सुधार को लेकर सुझाव और प्रस्ताव लिए जा रहे हैं. वहीं सम्मेलन में ब्राह्मण समाज की ओर से जस्ट ब्राह्मण डॉट इन वेबसाइट को भी लांच किया गया, ताकि समाज के सभी लोग इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़ सकें. इस वेबसाइट में सभी लोगों की जानकारी उपलब्ध है. सम्मेलन में देशभर के ब्राह्मण समाज के लोग जुटे.