जयपुर. कोरोना के संकट ने कई नई कहानियों को जन्म दिया है और यह बताया है कि कैसे माता-पिता, बच्चे, पति-पत्नी, भाई-बहन एक दूसरे से दूर रह कर अपने न सिर्फ कोरोना से लड़ रहे है, बल्कि अपने फर्ज को भी पूरा कर रहे है. हालांकि इस दौरान खुद कोरोना वॉरियर्स इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. लेकिन फिर भी इन्होंने अपने मनोबल को बनाएं रखा है. ऐसा ही कुछ जयपुर में भी हुआ, 2 कांस्टेबल ने कोरोना काल में क्वॉरेंटाइन सेंटर से अपने शादी की सालगिरह मनाया और वीडियो कॉल करके केक काटा.
दरअसल, जयपुर ट्रैफिक पुलिस के दो जवान ड्यूटी के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहते हैं. यातायात पुलिस के जवान कांस्टेबल रमेशचन्द्र और अनिल कुमार क्वॉरेंटाइन हैं. लेकिन फिर भी दोनों कोरोना वॉरियर्स ने शादी की वर्षगांठ क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मनाई. दोनों कॉन्स्टेबलों ने अपने-अपने घर वीडियो कॉल कर अपनी पत्नियों के साथ केक काटे और एक दूसरे को बधाई दी. ऑनलाइन ही परिवार के साथ खुशियां बांटी.
ट्रैफिक डीसीपी ने दिया केक का सरप्राइज
बता दें कि यातायात पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर केक भेजकर दोनों कांस्टेबल को विवाह के वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी. जिसके बाद कांस्टेबल रमेश चंद्र और अनिल कुमार ने अपनी पत्नियों और परिवारजनों के साथ वीडियो कॉलिंग कर केक काटकर मैरिज एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया. पति-पत्नी की इन जोड़ियों ने एक दूसरे की लंबी उम्र और सालों साल वैवाहिक जोड़ी बने रहने की कामना भी की.
ये पढ़ें: जयपुर: जेडीए में गुटखा-तम्बाकू खाने वाले अधिकारी, कर्मचारी और आगंतुकों की एंट्री बैन
वहीं दोनों कांस्टेबल की ओर से जब ऑनलाइन वैवाहिक वर्षगांठ पर केक का तोहफा पत्नियों को जब मिला तो उनकी आंखों से भी आंसू छलक पड़े. दोनों कांस्टेबल शादी की वर्षगांठ पर भी अपने घर नहीं जा सके. तो ऑनलाइन कोरोना से बचाव का तोहफा भेजकर वर्षगांठ मनाई. साथ ही दोनों ने ट्रैफिक डीसीपी की ओर से दिए गए इस सरप्राइज पर राहुल प्रकाश को धन्यवाद भी दिया.