जयपुर. पूरे देश में जारी लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों पर रोटी का संकट मंडरा रहा है. ऐसे में बाबा जयगुरुदेव संगत जयपुर की ओर से 27 मार्च से गरीब परिवार और जरूरतमंदों के लिए पूरे जयपुर में सुबह-शाम लगभग ढाई हजार भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं. यह कार्य उमाकांत महाराज के आदेश के अनुसार असहाय उदर पूर्ति अभियान के तहत किया जा रहा है.
अभियान के तहत जयपुर में भोजन के पैकेट बांटने के लिए 2 सेंटर बनाए गए हैं. पहला सेंटर अजमेर रोड, 200 फीट बाईपास स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम रजनी विहार और दूसरा नई ढाणी शांति नगर एनबीसी जयगुरुदेव कार्यालय पर बनाया गया है. दोनों सेंटर पर पुलिस प्रशासन के सहयोग और मांग के अनुरूप जगदीश पुरी कॉलोनी, दिल्ली बाईपास, गिरधारीपुरा, अजमेर रोड पर लोहारों की कच्ची बस्ती, गिरधारीपुरा संजय सर्किल, जगदंबा नगर संजय नगर, मजदूर नगर, तलाई वाले हनुमान जी के पीछे कच्ची बस्ती, 22 गोदाम एरिया, शास्त्री नगर, रावल जी का बंदा, दुर्गा कॉलोनी, जानकी विहार आदि में भोजन बांटा जा रहा है. दोनों सेंटर पर 100 सेवादार सेवा कर रहे हैं.
उज्जैन में 10 हजार को दी जा रही है रसद साम्रग्री
बाबा जयगुरुदेव संगत राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष वैद्य रामकरण शर्मा ने बताया कि यह अभियान सबसे पहले बाबा जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन मध्य प्रदेश में चलाया गया. इस अभियान के तहत उज्जैन में 10,000 गरीब लोगों को 30 दिनों तक रोजाना यानी 3 लाख लोगों को भोजन की सूखी रसद सामग्री दी जाएगी. इस सामग्री में आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, मिर्च मसाले आदि बांटे जा रहे हैं. इसके अलावा राजस्थान के अन्य जिले जोधपुर, सीकर, जालोर, अजमेर आदि जिलों में भोजन वितरित किया जा रहा है. साथ ही पंजाब-हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र आदि अन्य प्रांतों में भी सामग्री बांटी जा रही है.
पढ़ें: लॉकडाउन: डीजीपी ने राजधानी में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का किया दौरा
जयपुर के दोनों सेंटरों पर राजेंद्र सिंह नरूका, कांति चंद्र गुप्ता, नवरत्न काकडे वाले, भवानी सिंह शेखावत, मुकुट बिहारी, महेश शर्मा, बंशीधर सैनी, वरुण जोशी, विनोद जांगिड़, बाबूलाल साहू राजेश सैनी, सीताराम सैनी और अन्य सेवादार सहयोग कर रहे हैं.