ETV Bharat / city

जयपुर: पकड़े गए हाईवे के शातिर चोर, ट्रक चोरी करने की वारदात का खुलासा - मुरलीपुरा थाना पुलिस

जयपुर में मुरलीपुरा थाना पुलिस ने ट्रक चोरी करने की वारदात का खुलासा किया है. वहीं पुलिस ने चोरी के मामले में दो वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कुकरखेड़ा अनाज मंडी के समीप ड्राइवर और खलासी को नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
पकड़े गए हाईवे के शातिर चोर
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 1:37 PM IST

जयपुर. राजधानी में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. चोर शातिराना तरीकों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मुरलीपुरा थाना पुलिस ने रात के समय ट्रक चोरी करने की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का ट्रक बरामद किया गया है. इसके साथ ही वारदात के उपयोग में ली गई कार भी जप्त की गई है. पुलिस ने चोरी के मामले में हरियाणा निवासी देवेंद्र और प्रशांत को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा और मुरलीपुरा थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कार में आकर हाईवे के नजदीक होटल ढाबों पर रुककर हाईवे के पास खड़े ट्रकों की पैदल रेकी करते हैं. ट्रक में बैठे ड्राइवर और खलासी को मालवाड़ा की बातों से विश्वास में लेकर चाय और नाश्ता करने की साजिश रचकर खाने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर ट्रक ड्राइवर और खलासी को नशीला पदार्थ मिला हुआ खाना खिलाकर बेहोश कर देते हैं. इसके बाद ट्रक चोरी करने की वारदात को अंजाम देते हैं.

यह भी पढ़ें: टूलकिट मामले में पुलिस ने जूम एप से मांगा 11 जनवरी की मीटिंग में शामिल लोगों की जानकारी

ड्राइवर और खलासी को रास्ते में सुनसान जगह पर पटक कर आरोपी ट्रक लेकर फरार हो जाते हैं. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक 9 फरवरी को पीड़ित संजय कुमार ने ट्रक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बदमाशों ने कुकरखेड़ा अनाज मंडी के पास ड्राइवर और खलासी को नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास और टोल प्लाजा पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चोरों का रूट चार्ट तैयार करके तलाश शुरू की गई.

पुलिस की जानकारी में आया कि घटना हरियाणा, उत्तर प्रदेश क्षेत्र के चोरों ने की है. जिस पर पुलिस की टीम अथक प्रयास करते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमाओं पर नाकाबंदी करते हुए पहुंची. जहां पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मुरलीपुरा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जैन मंदिर डकैती के मामले में वारदात के उपयोग में ली कार बरामद

राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में दिगंबर जैन मंदिर में हुई डकैती के मामले में वारदात के उपयोग में ली गई कार को पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही एक आरोपी को और गिरफ्तार किया गया है. बजाज नगर थाना अधिकारी रमेश सैनी के मुताबिक डकैती के दौरान बदमाशों ने कार उपयोग ली थी, जिसे बरामद किया गया है. बदमाशों ने मंदिर में मूर्ति और चांदी के सिंहासन लूटने की वारदात को अंजाम दिया था.

वारदात के बाद चोरी का सामान आरोपी राजू चौधरी अपने घर ले गया था. पुलिस ने राजू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. अब तक एक महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर लोकेंद्र सिंह चौहान और गणेश जाट फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें बिहार भेजी गई है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जयपुर. राजधानी में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. चोर शातिराना तरीकों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मुरलीपुरा थाना पुलिस ने रात के समय ट्रक चोरी करने की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का ट्रक बरामद किया गया है. इसके साथ ही वारदात के उपयोग में ली गई कार भी जप्त की गई है. पुलिस ने चोरी के मामले में हरियाणा निवासी देवेंद्र और प्रशांत को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा और मुरलीपुरा थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कार में आकर हाईवे के नजदीक होटल ढाबों पर रुककर हाईवे के पास खड़े ट्रकों की पैदल रेकी करते हैं. ट्रक में बैठे ड्राइवर और खलासी को मालवाड़ा की बातों से विश्वास में लेकर चाय और नाश्ता करने की साजिश रचकर खाने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर ट्रक ड्राइवर और खलासी को नशीला पदार्थ मिला हुआ खाना खिलाकर बेहोश कर देते हैं. इसके बाद ट्रक चोरी करने की वारदात को अंजाम देते हैं.

यह भी पढ़ें: टूलकिट मामले में पुलिस ने जूम एप से मांगा 11 जनवरी की मीटिंग में शामिल लोगों की जानकारी

ड्राइवर और खलासी को रास्ते में सुनसान जगह पर पटक कर आरोपी ट्रक लेकर फरार हो जाते हैं. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक 9 फरवरी को पीड़ित संजय कुमार ने ट्रक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बदमाशों ने कुकरखेड़ा अनाज मंडी के पास ड्राइवर और खलासी को नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास और टोल प्लाजा पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चोरों का रूट चार्ट तैयार करके तलाश शुरू की गई.

पुलिस की जानकारी में आया कि घटना हरियाणा, उत्तर प्रदेश क्षेत्र के चोरों ने की है. जिस पर पुलिस की टीम अथक प्रयास करते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमाओं पर नाकाबंदी करते हुए पहुंची. जहां पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मुरलीपुरा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जैन मंदिर डकैती के मामले में वारदात के उपयोग में ली कार बरामद

राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में दिगंबर जैन मंदिर में हुई डकैती के मामले में वारदात के उपयोग में ली गई कार को पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही एक आरोपी को और गिरफ्तार किया गया है. बजाज नगर थाना अधिकारी रमेश सैनी के मुताबिक डकैती के दौरान बदमाशों ने कार उपयोग ली थी, जिसे बरामद किया गया है. बदमाशों ने मंदिर में मूर्ति और चांदी के सिंहासन लूटने की वारदात को अंजाम दिया था.

वारदात के बाद चोरी का सामान आरोपी राजू चौधरी अपने घर ले गया था. पुलिस ने राजू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. अब तक एक महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर लोकेंद्र सिंह चौहान और गणेश जाट फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें बिहार भेजी गई है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.