जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कारवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. राजधानी जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस और डीएसटी नॉर्थ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्मैक सप्लाई के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लाई के मामले में आरोपी मोहम्मद जाफर हुसैन उर्फ लाला और हनीफ कुरैशी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 58 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा, प्रोबेशनर आरपीएस कल्पना वर्मा, डीएसटी प्रभारी जयप्रकाश पूनिया और संजय सर्किल थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने वालों पर निगरानी रखते हुए स्मैक सप्लाई करने वाले आरोपी मोहम्मद जाफर हुसैन उर्फ लाला और हनीफ कुरैशी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 58 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. स्मैक खरीदने और बेचने के स्रोत के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.
अवैध हथियार के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है. राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अवैध हथियार के मामले में आरोपी समीर उर्फ तोता और जुबेर उर्फ झींगर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा, एक खाली कारतूस और एक छुरी बरामद की गई. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा और गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.