ETV Bharat / city

जयपुर: सेना में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार - ठगी का मामला

जयपुर में पुलिस ने सेना में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिला स्पेशल टीम ने आरोपियों को करधनी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

Jaipur News, जयपुर में अपराध, ठगी का मामला, army employment cheating case
जयपुर में सेना में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 2:14 PM IST

जयपुर. सेना में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सेना में नौकरी लगाने का झांसा देकर 100 से भी ज्यादा लोगों के साथ ठगी की वारदात की है. प्रत्येक युवक से नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ से 2 लाख रुपये वसूले गए हैं. आरोपियों ने युवाओं को फर्जी पोस्टिंग लेटर भी दे दिए थे. पुलिस ने करीब आधा दर्जन फर्जी पोस्टिंग लेटर, आर्मी अधिकारियों के फर्जी आईडी कार्ड और एक स्कॉर्पियो कार जब्त की है.

पढ़ें: चूरू: अस्पताल में एक युवक के साथ जेब तराशी की वारदात

जिला स्पेशल टीम के इंस्पेक्टर नरेंद्र कीचड़ को सूचना मिली थी कि करधनी, झोटवाड़ा और कालवाड़ इलाके में एक गिरोह आर्मी में युवाओं को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर रहा है. गिरोह के सदस्य फर्जी पोस्टिंग लेटर देकर युवाओं के साथ ठगी की वारदात कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस की टीम ने आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गिरोह के सदस्य सतवीर और विजेंद्र को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में युवाओं के साथ ठगी की है. आरोपियों के पास बरामद हुई कार पर आर्मी का निशान लगा हुआ पाया गया है, जिस पर भर्ती अधिकारी लिखा हुआ था. आरोपी इसी गाड़ी में बैठ कर युवाओं से मिलकर नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करते थे.

पढ़ें: अजमेर: मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में युवक गिरफ्तार

जिला स्पेशल टीम ने आरोपियों को करधनी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द इस मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. सेना में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सेना में नौकरी लगाने का झांसा देकर 100 से भी ज्यादा लोगों के साथ ठगी की वारदात की है. प्रत्येक युवक से नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ से 2 लाख रुपये वसूले गए हैं. आरोपियों ने युवाओं को फर्जी पोस्टिंग लेटर भी दे दिए थे. पुलिस ने करीब आधा दर्जन फर्जी पोस्टिंग लेटर, आर्मी अधिकारियों के फर्जी आईडी कार्ड और एक स्कॉर्पियो कार जब्त की है.

पढ़ें: चूरू: अस्पताल में एक युवक के साथ जेब तराशी की वारदात

जिला स्पेशल टीम के इंस्पेक्टर नरेंद्र कीचड़ को सूचना मिली थी कि करधनी, झोटवाड़ा और कालवाड़ इलाके में एक गिरोह आर्मी में युवाओं को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर रहा है. गिरोह के सदस्य फर्जी पोस्टिंग लेटर देकर युवाओं के साथ ठगी की वारदात कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस की टीम ने आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गिरोह के सदस्य सतवीर और विजेंद्र को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में युवाओं के साथ ठगी की है. आरोपियों के पास बरामद हुई कार पर आर्मी का निशान लगा हुआ पाया गया है, जिस पर भर्ती अधिकारी लिखा हुआ था. आरोपी इसी गाड़ी में बैठ कर युवाओं से मिलकर नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करते थे.

पढ़ें: अजमेर: मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में युवक गिरफ्तार

जिला स्पेशल टीम ने आरोपियों को करधनी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द इस मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.