जयपुर. पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए शास्त्री नगर निवासी विकास नागर और झोटवाड़ा निवासी वेद प्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आमेर के कुंडा तिराहे पर एक होटल में दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. होटल के कमरा नंबर 307 में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और एसएचओ आमेर शिवनारायण यादव के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने होटल के कमरे में दबिश देकर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. मौके से लैपटॉप, मोबाइल और एलईडी समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं.
पढ़ें : अलवर : COVID केयर सेंटर में ऑक्सीजन पैनल हुआ खराब, वेंटिलेटर वाले मरीजों को शिफ्ट करते समय एक की मौत
पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर इस क्रिकेट सट्टे के कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं. पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि मुंबई इंडियन बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है.
सूचना पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया और मौके पर दबिश दी. कुंडा तिराहे स्थित होटल के कमरा नंबर 307 में दो युवक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए पाए गए, जिन्हें गिरफ्तार कर सट्टा उपकरण बरामद किए गए हैं. फिलहाल, आमेर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.