जयपुर. महिलाओं को उठक बैठक कराने से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर प्रदेश भाजपा नेताओं और राजस्थान पुलिस के बीच ट्विटर पर तकरार शुरू हो चुकी है. बीजेपी राजस्थान ट्विटर हैंडल और प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ट्विटर के जरिए राजस्थान पुलिस पर कटाक्ष किया.
बता दें कि कुछ ही देर बाद भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने भी इस मामले में सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की. इस बीच राजस्थान पुलिस के ऑफिशल टि्वटर हैंडल से इस वायरल वीडियो का खंडन किया और इस एक फेक न्यूज बताते हुए कार्रवाई की बात तक लिख डाली.
राजस्थान पुलिस द्वारा किए गए ट्वीट में वीडियो को भीलवाड़ा का बताया गया और उसमें भाजपा नेता जिसे पुलिसकर्मी बता रहे थे उसे वनपाल बताया. जिसके द्वारा वन क्षेत्र में अवैध रूप से लकड़ियां काटने पर महिलाओं से उठक बैठक करवाई गई. राजस्थान पुलिस के ऑफिशल ट्वीट आने के बाद भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने राजस्थान पुलिस को संबोधित करते हुए लिखा कि आप की तहकीकात के आधार पर यह बात स्वीकार करता हूं कि वर्दीधारी पुलिसकर्मी नहीं था, लेकिन गैर कानूनी तरीके से महिलाओं से इस तरह का व्यवहार करने वाले इस वन वालों के खिलाफ आपने निश्चित ही कार्रवाई की होगी.
पढ़ें- डूंगरपुर शहर में Corona की दस्तक, मुंबई से लौटा युवक मिला पॉजिटिव
-
क्या भीलवाड़ा के वनक्षेत्र में महिलाओं द्वारा लकड़ियों को काटना इतना बड़ा अपराध है कि उनसे उठक-बैठक लगवाई ? वनपाल को महिलाओं के साथ ऐसा अमानवीय कृत्य करने का किसने अधिकार दिया है ? महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले वनपाल के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई है ? @ashokgehlot51 https://t.co/RsDPuvve05
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) May 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">क्या भीलवाड़ा के वनक्षेत्र में महिलाओं द्वारा लकड़ियों को काटना इतना बड़ा अपराध है कि उनसे उठक-बैठक लगवाई ? वनपाल को महिलाओं के साथ ऐसा अमानवीय कृत्य करने का किसने अधिकार दिया है ? महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले वनपाल के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई है ? @ashokgehlot51 https://t.co/RsDPuvve05
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) May 10, 2020क्या भीलवाड़ा के वनक्षेत्र में महिलाओं द्वारा लकड़ियों को काटना इतना बड़ा अपराध है कि उनसे उठक-बैठक लगवाई ? वनपाल को महिलाओं के साथ ऐसा अमानवीय कृत्य करने का किसने अधिकार दिया है ? महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले वनपाल के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई है ? @ashokgehlot51 https://t.co/RsDPuvve05
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) May 10, 2020
वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी ट्विटर पर चल रही जंग में इस बीच कूद पड़े. राठौड़ ने लिखा कि क्या भीलवाड़ा के वन क्षेत्र में महिलाओं द्वारा लकड़ियों को काटना इतना बड़ा अपराध है कि उनसे उठक बैठक लगाई जाए. उनको महिलाओं के साथ ऐसा अमानवीय कृत्य करने का अधिकार किसने दिया. राठौड़ ने यह भी लिखा कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले वनपाल के खिलाफ कोई तो कार्रवाई की गई होगी.