ETV Bharat / city

राज्यसभा 'रण': कांग्रेस विधायकों में आपसी मतभेद नहीं, दोनों प्रत्याशी जीतेंगे- टीएस सिंह देव

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 2:30 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 6:26 AM IST

राजस्थान की 3 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान होना है. चुनाव को लेकर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता राजस्थान पहुंच चुके हैं. वहीं, कांग्रेस पर्यवेक्षक और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी जीतकर आएंगे.

Enclosure of Congress MLAs,  TS Singhdev News
कांग्रेस पर्यवेक्षक टीएस सिंहदेव

जयपुर. प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान होना है. राजस्थान में जिस तरीके से खरीद-फरोख्त के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला राजस्थान की सियासत में बीते 10 दिनों से चल रहा है, उसका पटाक्षेप भी शुक्रवार को मतदान के बाद हो जाएगा. चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता राजस्थान पहुंच चुके हैं. शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर जेडब्लयू मैरियट रिसॉर्ट में तैयारी की जा रही है.

विधायकों की नाराजगी के सवाल पर बोले टीएस सिंहदेव

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस पर्यवेक्षक टीएस सिंह देव, जयपुर के रिसॉर्ट में मौजूद हैं. इस दौरान कांग्रेस पर्यवेक्षक टीएस सिंह देव ने मीडिया से रूबरू होते हुए विधायकों की नाराजगी को लेकर कहा कि वोटों के सिलसिले में किसी प्रकार की नाराजगी नहीं है और वोट नहीं देने की स्थिति तो जरा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि केवल शासन और प्रशासन की रूटीन बातें ही होती रहती हैं. देव ने कहा कि हमारे सामने जो भी वास्तविक स्थिति है, उसको आलाकमान तक पहुंचाएंगे.

पढ़ें- राज्यसभा का 'रण': शुक्रवार सुबह होगा मतदान, शाम को आएंगे परिणाम

'कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी जीतकर आएंगे'

विधायकों की आपसी नाराजगी के सवाल पर टीएस सिंह देव ने कहा कि 200 में से 99 कांग्रेस के विधायक जीते थे, जिससे सरकार नहीं बन रही थी. लेकिन, निर्दलीयों और अन्य दलों के सपोर्ट से सरकार बनी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को और साथ की जरूरत थी. निर्दलीयों के साथ अन्य दलों ने भी कांग्रेस का साथ दिया है. देव ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में 51 वोट मिलने वाले को पहली वरीयता होगी दूसरे और तीसरे नंबर पर 50-50 वोट वाले राज्यसभा सांसद चुने जाएंगे. इसके बाद चौथे के लिए पूरे वोट बचते ही नहीं हैं. कम से कम 50 वोट मिलने वाला ही जीतेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी जीतकर आएंगे.

'विधायकों में आपसी क्लेश नहीं है'

कांग्रेस पर्यवेक्षक टीएस सिंह देव ने कहा कि विधायकों में आपसी क्लेश नहीं है, क्योंकि सभी विधायक अलग-अलग विधानसभाओं से हैं. अगर क्लेश होगा भी तो एक विधानसभा में हो सकता है. लेकिन, विधायक सभी अलग-अलग विधानसभाओं से हैं, तो क्लेश का कोई सवाल ही नहीं होता. उन्होंने कहा कि इन बातों का राज्यसभा चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. राजसभा चुनाव में कैटेगरी वाइज वोट करने की बात पर उन्होंने कहा कि यह तो सीएम अशोक गहलोत ही तय करेंगे.

जयपुर. प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान होना है. राजस्थान में जिस तरीके से खरीद-फरोख्त के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला राजस्थान की सियासत में बीते 10 दिनों से चल रहा है, उसका पटाक्षेप भी शुक्रवार को मतदान के बाद हो जाएगा. चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता राजस्थान पहुंच चुके हैं. शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर जेडब्लयू मैरियट रिसॉर्ट में तैयारी की जा रही है.

विधायकों की नाराजगी के सवाल पर बोले टीएस सिंहदेव

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस पर्यवेक्षक टीएस सिंह देव, जयपुर के रिसॉर्ट में मौजूद हैं. इस दौरान कांग्रेस पर्यवेक्षक टीएस सिंह देव ने मीडिया से रूबरू होते हुए विधायकों की नाराजगी को लेकर कहा कि वोटों के सिलसिले में किसी प्रकार की नाराजगी नहीं है और वोट नहीं देने की स्थिति तो जरा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि केवल शासन और प्रशासन की रूटीन बातें ही होती रहती हैं. देव ने कहा कि हमारे सामने जो भी वास्तविक स्थिति है, उसको आलाकमान तक पहुंचाएंगे.

पढ़ें- राज्यसभा का 'रण': शुक्रवार सुबह होगा मतदान, शाम को आएंगे परिणाम

'कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी जीतकर आएंगे'

विधायकों की आपसी नाराजगी के सवाल पर टीएस सिंह देव ने कहा कि 200 में से 99 कांग्रेस के विधायक जीते थे, जिससे सरकार नहीं बन रही थी. लेकिन, निर्दलीयों और अन्य दलों के सपोर्ट से सरकार बनी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को और साथ की जरूरत थी. निर्दलीयों के साथ अन्य दलों ने भी कांग्रेस का साथ दिया है. देव ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में 51 वोट मिलने वाले को पहली वरीयता होगी दूसरे और तीसरे नंबर पर 50-50 वोट वाले राज्यसभा सांसद चुने जाएंगे. इसके बाद चौथे के लिए पूरे वोट बचते ही नहीं हैं. कम से कम 50 वोट मिलने वाला ही जीतेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी जीतकर आएंगे.

'विधायकों में आपसी क्लेश नहीं है'

कांग्रेस पर्यवेक्षक टीएस सिंह देव ने कहा कि विधायकों में आपसी क्लेश नहीं है, क्योंकि सभी विधायक अलग-अलग विधानसभाओं से हैं. अगर क्लेश होगा भी तो एक विधानसभा में हो सकता है. लेकिन, विधायक सभी अलग-अलग विधानसभाओं से हैं, तो क्लेश का कोई सवाल ही नहीं होता. उन्होंने कहा कि इन बातों का राज्यसभा चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. राजसभा चुनाव में कैटेगरी वाइज वोट करने की बात पर उन्होंने कहा कि यह तो सीएम अशोक गहलोत ही तय करेंगे.

Last Updated : Jun 19, 2020, 6:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.