ETV Bharat / city

लुटेरा बेटा: लाखों रुपए का घाटा होने से परेशान बेटे ने बाप को ही 23 लाख का चूना लगा दिया

राजधानी जयपुर के जवाहर नगर थाना इलाके में एसीबी अधिकारी बनकर लूट करने की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. मामले में जवाहर नगर थाना पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वारदात का मास्टरमाइंड परिवादी का बेटा ही निकला है. पुलिस ने आरोपी विदित को गिरफ्तार किया है.

एसीबी जयपुर  एसीबी अधिकारी बनकर लूट  लूट गैंग का पर्दाफाश  लूट का मास्टर माइंड  जयपुर लेटेस्ट न्यूज  जयपुर में क्राइम  Crime in Jaipur  Jaipur latest news  Loot master mind  Loot gang busted  ACB officer robbed  ACB Jaipur  Cheating in jaipur
बेटे ने बाप को ही 23 लाख रुपए का चूना लगा दिया
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 10:40 PM IST

जयपुर. जवाहर नगर थाना इलाके में ACB अधिकारी बनकर लूट करने की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया. मामले में जवाहर नगर थाना पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वारदात का मास्टरमाइंड परिवादी का बेटा ही निकला और पुलिस ने आरोपी विदित को गिरफ्तार कर लिया.

बेटे ने बाप को ही 23 लाख रुपए का चूना लगा दिया

बता दें कि, आरोपी को बिटकॉइन में लाखों रुपए का नुकसान हुआ था. नुकसान की भरपाई करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर लूट करने की साजिश रची, जिसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. शुक्रवार को हुई इस वारदात के बाद पुलिस की टीमों ने दिन भर कड़ी मशक्कत की और मामले का पर्दाफाश कर मास्टर माइंड विदित को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी विदित परिवादी दीपक शर्मा का बेटा ही निकला है.

यह भी पढ़ें: भाभी से अवैध संबंध के चलते भाई की निर्मम हत्या, गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया, फाइनेंस कारोबारी दीपक शर्मा की ओर से इस संबंध में मामला दर्ज करवाया गया था. रिपोर्ट में बताया गया था, तीन युवक उनके घर में घुसे और खुद को एसीबी अधिकारी बताते हुए घर में रखी करीब 23 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए. वारदात के वक्त उनका बेटा विदित घर पर अकेला था. घटना के बाद जवाहर नगर थाना पुलिस के साथ ही डीएसटी की टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तो दो युवक बैग लेकर जाते दिखाई दिए. पुलिस ने जब परिवादी के बेटे विदित से पूछताछ की तो बार-बार वह अपने बयान बदलता रहा. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.

यह भी पढ़ें: होटल में सेक्स रैकेट के अड्डे पर पुलिस की रेड, 1 विदेशी महिला सहित 10 लोग गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया, आरोपी विदित को ऑनलाइन गेमिंग और बिटकॉइन में लाखों रुपए का घाटा हो गया था. उधार चुकाने के लिए विदित ने अपने साथियों के साथ साजिश रची और इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी विदित शहर के नामी कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है. उसके अपराधिक छवि वाले लोगों के साथ संपर्क हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. साथ ही नकदी बरामद करने का भी प्रयास किया जा रहा है. जवाहर नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर. जवाहर नगर थाना इलाके में ACB अधिकारी बनकर लूट करने की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया. मामले में जवाहर नगर थाना पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वारदात का मास्टरमाइंड परिवादी का बेटा ही निकला और पुलिस ने आरोपी विदित को गिरफ्तार कर लिया.

बेटे ने बाप को ही 23 लाख रुपए का चूना लगा दिया

बता दें कि, आरोपी को बिटकॉइन में लाखों रुपए का नुकसान हुआ था. नुकसान की भरपाई करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर लूट करने की साजिश रची, जिसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. शुक्रवार को हुई इस वारदात के बाद पुलिस की टीमों ने दिन भर कड़ी मशक्कत की और मामले का पर्दाफाश कर मास्टर माइंड विदित को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी विदित परिवादी दीपक शर्मा का बेटा ही निकला है.

यह भी पढ़ें: भाभी से अवैध संबंध के चलते भाई की निर्मम हत्या, गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया, फाइनेंस कारोबारी दीपक शर्मा की ओर से इस संबंध में मामला दर्ज करवाया गया था. रिपोर्ट में बताया गया था, तीन युवक उनके घर में घुसे और खुद को एसीबी अधिकारी बताते हुए घर में रखी करीब 23 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए. वारदात के वक्त उनका बेटा विदित घर पर अकेला था. घटना के बाद जवाहर नगर थाना पुलिस के साथ ही डीएसटी की टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तो दो युवक बैग लेकर जाते दिखाई दिए. पुलिस ने जब परिवादी के बेटे विदित से पूछताछ की तो बार-बार वह अपने बयान बदलता रहा. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.

यह भी पढ़ें: होटल में सेक्स रैकेट के अड्डे पर पुलिस की रेड, 1 विदेशी महिला सहित 10 लोग गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया, आरोपी विदित को ऑनलाइन गेमिंग और बिटकॉइन में लाखों रुपए का घाटा हो गया था. उधार चुकाने के लिए विदित ने अपने साथियों के साथ साजिश रची और इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी विदित शहर के नामी कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है. उसके अपराधिक छवि वाले लोगों के साथ संपर्क हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. साथ ही नकदी बरामद करने का भी प्रयास किया जा रहा है. जवाहर नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Last Updated : Mar 27, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.