ETV Bharat / city

जयपुर बम ब्लास्ट में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

13 मई 2008 को राजधानी जयपुर में एक के बाद एक आठ सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. जिनमें कई लोगों की मौत हुई थी. सीरियल बम ब्लास्ट में तीन पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे. बम ब्लास्ट में जयपुर के कोतवाली थाने के दीपक यादव और भारत भूषण शर्मा शहीद हुए थे. वहीं, माणक चौक थाने के शहनवाज शहीद हो गए थे.

tribute to the martyred policemen
शहादत को नमन
author img

By

Published : May 14, 2021, 7:37 AM IST

जयपुर. पुलिस कांस्टेबल दीपक यादव, भारत भूषण शर्मा और शहनवाज को जयपुर की छोटी चौपड़ पर गुरुवार को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया गया. पुलिस अधिकारियों और जवानों ने जयपुर बम ब्लास्ट की 13वीं बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहादत को नमन...

जयपुर शहर में 13 साल पहले 13 मई 2008 को एक के बाद एक सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. जिसमें करीब 70 से भी ज्यादा लोगों की जान गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख, एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर, एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा, एसीपी माणक चौक राजवीर सिंह, एसएचओ कोतवाली विक्रम सिंह और एसएचओ माणक चौक सुरेंद्र सिंह समेत पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

पढ़ें : जयपुर बम ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों के 36 युवाओं को राजस्थान विश्वविद्यालय ने दी निशुल्क उच्च शिक्षा

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद कैंडल जलाई. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि 13 मई 2008 को पूरे जयपुर को दहला देने वाला घटनाक्रम हुआ था. सीरियल बम ब्लास्ट में पुलिस के जवान भी शहीद हो गए थे. शहीदों की याद में छोटी चौपड़ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करके कोविड प्रोटोकॉल के साथ पुष्प अर्पित करके शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक 13 मई 2008 की शाम काफी भयावह थी. अचानक धमाका हुआ और भगदड़ मच गई. परकोटा इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला है, जहां पर रोजाना हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है. 13 मई मंगलवार की शाम को अचानक हुए एक के बाद एक सीरियल बम ब्लास्ट से हड़कंप मच गया. जिसमें करीब 72 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग घायल हुए थे.

बता दें कि 13 मई 2008 के शाम को जयपुर में एक के बाद एक 8 जगहों पर बम धमाके हुए थे. जबकि एक जिंदा बम प्रशासन की ओर से निष्क्रिय किया गया था.

जयपुर. पुलिस कांस्टेबल दीपक यादव, भारत भूषण शर्मा और शहनवाज को जयपुर की छोटी चौपड़ पर गुरुवार को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया गया. पुलिस अधिकारियों और जवानों ने जयपुर बम ब्लास्ट की 13वीं बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहादत को नमन...

जयपुर शहर में 13 साल पहले 13 मई 2008 को एक के बाद एक सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. जिसमें करीब 70 से भी ज्यादा लोगों की जान गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख, एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर, एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा, एसीपी माणक चौक राजवीर सिंह, एसएचओ कोतवाली विक्रम सिंह और एसएचओ माणक चौक सुरेंद्र सिंह समेत पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

पढ़ें : जयपुर बम ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों के 36 युवाओं को राजस्थान विश्वविद्यालय ने दी निशुल्क उच्च शिक्षा

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद कैंडल जलाई. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि 13 मई 2008 को पूरे जयपुर को दहला देने वाला घटनाक्रम हुआ था. सीरियल बम ब्लास्ट में पुलिस के जवान भी शहीद हो गए थे. शहीदों की याद में छोटी चौपड़ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करके कोविड प्रोटोकॉल के साथ पुष्प अर्पित करके शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक 13 मई 2008 की शाम काफी भयावह थी. अचानक धमाका हुआ और भगदड़ मच गई. परकोटा इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला है, जहां पर रोजाना हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है. 13 मई मंगलवार की शाम को अचानक हुए एक के बाद एक सीरियल बम ब्लास्ट से हड़कंप मच गया. जिसमें करीब 72 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग घायल हुए थे.

बता दें कि 13 मई 2008 के शाम को जयपुर में एक के बाद एक 8 जगहों पर बम धमाके हुए थे. जबकि एक जिंदा बम प्रशासन की ओर से निष्क्रिय किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.