जयपुर. सीआरपीएफ के जवान प्रहलाद रैगर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए. प्रहलाद रैगर असम में सीआरपीएफ की 30वीं बटालियन में तैनात थे. जहां पर ड्यूटी के दौरान हादसा होने से वे घायल हो गए थे. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. बुधवार को प्रहलाद रेगर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
शहीद के पार्थिव शरीर को गुरुवार को जयपुर लाने के बाद उनके पैतृक गांव आमेर के लालवास में ले जाया गया. जहां पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सीआरपीएफ 83 बटालियन के कमांडेंट लीलाधर महरानियां और 30 बटालियन के अधिकारी और जवान अंत्येष्टि में शामिल हुए. सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों ने शहीद को पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव प्रशांत शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि भी अंत्येष्टि में शामिल हुए. शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए परिवार समेत ग्रामीण भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी की आंखें नम हो गई. सीआरपीएफ 83 बटालियन के कमांडेंट लीलाधर महरानिया ने बताया कि सीआरपीएफ का जवान प्रहलाद रैगर 30 बटालियन असम में तैनात था. प्रहलाद 4 दिन पहले ड्यूटी के दौरान घायल हो गए थे. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन उपचार के दौरान ही प्रहलाद का निधन हो गया. प्रहलाद जयपुर के आमेर स्थित लालवास गांव के रहने वाले थे.
पढ़ेंः केंद्रीय योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2020-21 का संपूर्ण अंशदान दें केंद्रः CM गहलोत
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव प्रशांत शर्मा ने बताया कि हमारे देश की सुरक्षा करने वाले सैनिकों पर हमें हमेशा गर्व रहेगा. सैनिक अपने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण भी न्योछावर कर देते हैं. आमेर के वीर सपूत प्रहलाद की शहादत को सलाम करते हैं. प्रहलाद ने देश की सुरक्षा के लिए अपनी ड्यूटी निभाई है. ऐसे जवान को पूरे प्रदेश की तरफ से नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार शहीद के परिवार के साथ है. जवान के शहीद होने से पूरे देश की क्षति होती है.