जयपुर. भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच भारतीय सैनिकों की शहादत को नमन भी किया जा रहा है. वहीं आमजन में चीन को लेकर आक्रोश भी सड़कों पर भी नजर आने लगा है. जयपुर के भांकरोटा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया. वहीं भोजपुरा बस्ती में मालवीय नगर जन समस्या समाधान समिति के बैनर तले चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया.
दरअसल, लद्दाख में भारत चीन सीमा पर हाल ही में हुए तनाव में शहीद हुए जवानों को भांकरोटा के जेपी चौराहा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के जरिए श्रद्धांजलि दी गई. यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवरलाल लील और गोपाल भिवाल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ. यहां शहीद हुए जवानों के चित्र पर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ये पढ़ें: प्रदेश में अब तक 20 लाख 10 हजार मीट्रिक टन हुई गेहूं की खरीद...
वहीं भोजपुरा बस्ती में मालवीय नगर जन समस्या समाधान समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर चीन के खिलाफ नारेबाजी की और चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया. पूर्व पार्षद अनिल शर्मा के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान यहां मौजूद लोगों ने चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने का संकल्प भी लिया.
अग्निशमन कर्मियों का किया सम्मान
मालवीय नगर जन समस्या समाधान समिति की ओर से कोरोना वॉरियर्स के सम्मान का सिलसिला जारी है. इसी श्रंखला में 22 गोदाम स्थित अग्निशमन कार्यालय में तैनात कर्मचारियों का सम्मान किया गया. कोरोना महामारी से जंग में जुटे अग्निशमन कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर और पुष्प हार पहना कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर भाजपा के पूर्व निगम चेयरमैन जितेंद्र लोदिया और अनिल शर्मा सहित बीजेपी से जुड़े कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.