ETV Bharat / city

पंडित नवल किशोर शर्मा की जयंतीः कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि सभा का आयोजन - नवल किशोर शर्मा को दी गई पुष्पांजलि

जयपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रविवार को पूर्व पीसीसी अध्यक्ष पंडित नवल किशोर शर्मा की जयंती मनाई गई. जिसमें पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने पंडित नवल किशोर शर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

नवल किशोर शर्मा को दी गई पुष्पांजलि, Wreath given to Naval Kishore Sharma
कांग्रेस कार्यालय में दी गई पुष्पांजलि
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 6:11 PM IST

जयपुर. पूर्व पीसीसी अध्यक्ष पंडित नवल किशोर शर्मा की रविवार को जयंती मनाई गई. पंडित नवल किशोर शर्मा की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया.

कांग्रेस कार्यालय में दी गई पुष्पांजलि

पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने पंडित नवल किशोर शर्मा के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंडित नवल किशोर शर्मा की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनके योगदान और सराहनीय कार्यों को याद किया.

नवल किशोर शर्मा को दी गई पुष्पांजलि, Wreath given to Naval Kishore Sharma
नवल किशोर शर्मा को दी गई पुष्पांजलि

पढ़ेंः Special : मौत के बाद भी नहीं मिल रहा 'मोक्ष'...विभागों के चक्कर काटने को मजबूर परिजन

उन्होंने कांग्रेस पार्टी में अहम पदों पर रहकर काफी सराहनीय कार्य किए थे. उनको बाबूजी के नाम से भी बोला जाता था. पंडित नवल किशोर के बाद उनके बेटे बृज किशोर शर्मा की राजनीति में काफी सक्रिय रहे. बृजकिशोर शर्मा ने भी कांग्रेस पार्टी में कई अहम पदों पर रहकर जनता की सेवाएं की. पंडित नवल किशोर शर्मा के नाम का फायदा उनके बेटे बृजकिशोर शर्मा को भी राजनीति के क्षेत्र में मिला.

पंडित नवल किशोर शर्मा का जन्म 5 जुलाई, 1925 को हुआ था. वहीं 5 अक्टूबर, 2012 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. वह गुजरात के राज्यपाल सहित कई अहम पदों पर रहे थे. इसके अलावा राजस्थान विधानसभा के स्पीकर भी रहे थे.

पंडित नवल किशोर शर्मा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक थे. जिन्होंने अपनी पार्टी में ना तो कभी किसी पद की मांग की और ना ही कभी चुनाव लड़ने के लिए टिकट की लालसा रखी. वह दौसा नगर पालिका के चेयरमैन भी रहे थे. इसके बाद 1959 में दोसा के पहले प्रधान बने थे.

पढ़ेंः भारतीय मजदूर संघ का आरोप- डाकघरों की फ्रेंचाइजी को बिना कारण किया जा रहा है बंद

पुष्पांजलि सभा में पीसीसी उपाध्यक्ष अश्क अली टाक, संगठन महासचिव महेश शर्मा, महासचिव पंडित सुरेश मिश्रा, अरुण कुमावत, राजेश चौधरी, ज्योति खंडेलवाल, संगीता गर्ग सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

जयपुर. पूर्व पीसीसी अध्यक्ष पंडित नवल किशोर शर्मा की रविवार को जयंती मनाई गई. पंडित नवल किशोर शर्मा की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया.

कांग्रेस कार्यालय में दी गई पुष्पांजलि

पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने पंडित नवल किशोर शर्मा के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंडित नवल किशोर शर्मा की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनके योगदान और सराहनीय कार्यों को याद किया.

नवल किशोर शर्मा को दी गई पुष्पांजलि, Wreath given to Naval Kishore Sharma
नवल किशोर शर्मा को दी गई पुष्पांजलि

पढ़ेंः Special : मौत के बाद भी नहीं मिल रहा 'मोक्ष'...विभागों के चक्कर काटने को मजबूर परिजन

उन्होंने कांग्रेस पार्टी में अहम पदों पर रहकर काफी सराहनीय कार्य किए थे. उनको बाबूजी के नाम से भी बोला जाता था. पंडित नवल किशोर के बाद उनके बेटे बृज किशोर शर्मा की राजनीति में काफी सक्रिय रहे. बृजकिशोर शर्मा ने भी कांग्रेस पार्टी में कई अहम पदों पर रहकर जनता की सेवाएं की. पंडित नवल किशोर शर्मा के नाम का फायदा उनके बेटे बृजकिशोर शर्मा को भी राजनीति के क्षेत्र में मिला.

पंडित नवल किशोर शर्मा का जन्म 5 जुलाई, 1925 को हुआ था. वहीं 5 अक्टूबर, 2012 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. वह गुजरात के राज्यपाल सहित कई अहम पदों पर रहे थे. इसके अलावा राजस्थान विधानसभा के स्पीकर भी रहे थे.

पंडित नवल किशोर शर्मा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक थे. जिन्होंने अपनी पार्टी में ना तो कभी किसी पद की मांग की और ना ही कभी चुनाव लड़ने के लिए टिकट की लालसा रखी. वह दौसा नगर पालिका के चेयरमैन भी रहे थे. इसके बाद 1959 में दोसा के पहले प्रधान बने थे.

पढ़ेंः भारतीय मजदूर संघ का आरोप- डाकघरों की फ्रेंचाइजी को बिना कारण किया जा रहा है बंद

पुष्पांजलि सभा में पीसीसी उपाध्यक्ष अश्क अली टाक, संगठन महासचिव महेश शर्मा, महासचिव पंडित सुरेश मिश्रा, अरुण कुमावत, राजेश चौधरी, ज्योति खंडेलवाल, संगीता गर्ग सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.