जयपुर. कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी शुरू की जा रही है. फिलहाल ये थैरेपी ट्रायल बेस पर शुरू की जाएगी और अगर इसके परिणाम ठीक आए तो प्लाजमा थैरेपी को आगे भी जारी रखा जा सकता है.
पढ़ें: सचिन पायलट बोले- लॉकडाउन में मनरेगा के तहत 14 लाख लोगों को रोजगार
दरअसल, सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने कुछ समय पहले प्लाज्मा थैरेपी शुरू करने को लेकर आईसीएमआर को पत्र लिखा था और एसएमएस अस्पताल में थैरेपी शुरू करने की बात कही थी. साथ ही ये भी कहा था कि अस्पताल के पास डोनर मौजूद हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों की प्लाज्मा थैरेपी जल्द से जल्द की जाए.
इसके बाद रविवार को सीएम अशोक गहलोत ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा था कि अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी को लेकर आईसीएमआर से मंजूरी मिल चुकी है और इसे सोमवार से ट्रायल बेस पर सवाई मानसिंह अस्पताल में शुरू किया जा सकता है.
पढ़ें: हमारा लक्ष्य 25 हजार टेस्ट प्रतिदिन करना है, अमेरिका से मंगाई दो मशीनें : CM गहलोत
हालांकि मौजूदा स्थिति की बात करें तो प्रदेश में बड़ी संख्या में लगातार मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो रहे हैं. ऐसे में गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती होने वाले संक्रमित मरीजों पर ही प्लाजमा थैरेपी शुरू की जाएगी.