ETV Bharat / city

आइसक्रीम स्टिक टेक्निक से कैंसर का इलाज, जयपुर के डॉक्टर्स ने खोजी नई तकनीक

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 6:35 PM IST

जयपुर के भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आइसक्रीम स्टिक टेक्निक बोन कैंसर से जूझ रहे रोगियों के उपचार की नवीतम तकनीक के रूप में सामने आई है. इस सर्जरी को ऑर्थो ऑन्को सर्जन डॉ. प्रवीण गुप्ता और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. सौमी एच चौधरी की टीम की ओर से की गई है.

जयपुर न्यूज, jaipur news, आइसक्रीम स्टिक टेक्निक न्यूज, Ice Cream Stick Technique News
बोन कैंसर का सफल इलाज

जयपुर. आइसक्रीम स्टिक टेक्निक बोन कैंसर से जूझ रहे रोगियों के उपचार की नवीतम तकनीक के रूप में सामने आई है. इस तकनीक की सहायता से रोगी की कैंसर ग्रसित बोन को लिक्विड नाइट्रोजन की सहायता से कैंसर मुक्त करना संभव है. यह सर्जरी भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के ऑर्थो ऑन्को सर्जन डॉ. प्रवीण गुप्ता, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. सौमी एच चौधरी की टीम की ओर से की गई है. इस सर्जरी में ईविंग सारकोमा (बोन कैंसर) से जूझ रहे 40 वर्षीय युवक के पांव की कैंसर ग्रसित बोन को बगैर शरीर से अलग किए उसे कैंसर मुक्त करने में सफलता हासिल की गई है.

बोन कैंसर का सफल इलाज

डॉ. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बोन कैंसर के रोगियों में बोन को कैंसर मुक्त करने के लिए रेडिएशन दिया जाता है या उस बोन को निकालकर उसके स्थान पर आर्टिफिशल बोन को लगाया जाता है. इन दोनों टेक्निक से एडवांस है आइसक्रीम स्टिक टेक्निक. इसमें बोन के जिस हिस्से में कैंसर है उस के एक हिस्से पर कट लगाकर उसे बाहर की ओर घुमाकर 20 मिनट तक लिक्विड नाइट्रोजन में डूबो कर रखा जाता है. इसका तापमात 160°C होता है.

पढ़ेंः कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही उनके लगाए आरोप मिथ्या साबित हो गएः गुलाबचंद कटारिया

इस तामपान की वजह से बोन में मौजूद कैंसर सेल पूरी तरह से खत्म हो जाते है. लिक्विड नाइट्रोजन से निकालने के 40 मिनट बाद उसके सामान्य तापमान में आने पर वापस जोड़ दिया जाता है. इस तकनीक में मरीज को आर्टिफिशियल बोन की जगह खुद का ही बोन कैंसर मुक्त करके लगाया जाता हैं, जिसकी वजह से रोगी की रिकवरी भी तेजी से होती है. ऑपरेशन के दो दिन बाद मरीज चल-फिर सकता है. करीब तीन माह के बाद सामान्य व्यक्ति की तरह सभी कार्य करने में सक्षम होगा.

पढ़ेंः वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऑनलाइन सत्र आयोजित करेगी हेल्पलाइन 'शेयरिंग-केयरिंग'

इस तरह की कैंसर सर्जरी में जब बोन को रेडिएशन थैरेपी दी जाती है तो सर्जरी में 6 घंटे तक का समय लगता है. वहीं इस तकनीक के जरिए महज 4 घंटे में सर्जरी की जाती है. यदि सर्जरी में आर्टिफिशल बोन (इम्प्लांट) का उपयोग होता हैं तो सर्जरी का खर्च 6 से 7 लाख रूपए आता है, वहीं इस तकनीक से मात्र 1.5 से 2 लाख खर्च में सर्जरी की जा सकती है.

जयपुर. आइसक्रीम स्टिक टेक्निक बोन कैंसर से जूझ रहे रोगियों के उपचार की नवीतम तकनीक के रूप में सामने आई है. इस तकनीक की सहायता से रोगी की कैंसर ग्रसित बोन को लिक्विड नाइट्रोजन की सहायता से कैंसर मुक्त करना संभव है. यह सर्जरी भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के ऑर्थो ऑन्को सर्जन डॉ. प्रवीण गुप्ता, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. सौमी एच चौधरी की टीम की ओर से की गई है. इस सर्जरी में ईविंग सारकोमा (बोन कैंसर) से जूझ रहे 40 वर्षीय युवक के पांव की कैंसर ग्रसित बोन को बगैर शरीर से अलग किए उसे कैंसर मुक्त करने में सफलता हासिल की गई है.

बोन कैंसर का सफल इलाज

डॉ. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बोन कैंसर के रोगियों में बोन को कैंसर मुक्त करने के लिए रेडिएशन दिया जाता है या उस बोन को निकालकर उसके स्थान पर आर्टिफिशल बोन को लगाया जाता है. इन दोनों टेक्निक से एडवांस है आइसक्रीम स्टिक टेक्निक. इसमें बोन के जिस हिस्से में कैंसर है उस के एक हिस्से पर कट लगाकर उसे बाहर की ओर घुमाकर 20 मिनट तक लिक्विड नाइट्रोजन में डूबो कर रखा जाता है. इसका तापमात 160°C होता है.

पढ़ेंः कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही उनके लगाए आरोप मिथ्या साबित हो गएः गुलाबचंद कटारिया

इस तामपान की वजह से बोन में मौजूद कैंसर सेल पूरी तरह से खत्म हो जाते है. लिक्विड नाइट्रोजन से निकालने के 40 मिनट बाद उसके सामान्य तापमान में आने पर वापस जोड़ दिया जाता है. इस तकनीक में मरीज को आर्टिफिशियल बोन की जगह खुद का ही बोन कैंसर मुक्त करके लगाया जाता हैं, जिसकी वजह से रोगी की रिकवरी भी तेजी से होती है. ऑपरेशन के दो दिन बाद मरीज चल-फिर सकता है. करीब तीन माह के बाद सामान्य व्यक्ति की तरह सभी कार्य करने में सक्षम होगा.

पढ़ेंः वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऑनलाइन सत्र आयोजित करेगी हेल्पलाइन 'शेयरिंग-केयरिंग'

इस तरह की कैंसर सर्जरी में जब बोन को रेडिएशन थैरेपी दी जाती है तो सर्जरी में 6 घंटे तक का समय लगता है. वहीं इस तकनीक के जरिए महज 4 घंटे में सर्जरी की जाती है. यदि सर्जरी में आर्टिफिशल बोन (इम्प्लांट) का उपयोग होता हैं तो सर्जरी का खर्च 6 से 7 लाख रूपए आता है, वहीं इस तकनीक से मात्र 1.5 से 2 लाख खर्च में सर्जरी की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.