जयपुर. जिले के शास्त्री नगर स्थित साइंस पार्क में शुक्रवार को विश्व जैव ईंधन दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने घोषणा की है कि रोडवेज में बायोफ्यूल का उपयोग किया जाएगा. कार्यक्रम में मंत्री खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज घाटे में चल रही है और बायोफ्यूल के प्रयोग से निश्चित तौर पर परिवहन विभाग को मदद मिलेगी.
साथ ही भ्रष्टाचार पर कर्मचारियों को नसीहत देते हुए कहा कि रोडवेज को खड़ा करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि विभाग में भ्रष्टाचार जीरो परसेंट हो. परिवहन मंत्री ने बायोफ्यूल पॉलिसी बनाने और राजस्थान को नंबर वन बनाने के लिए सचिन पायलट को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बायोफ्यूल दुनिया के लिए क्रांति है. और वर्तमान में दुनिया जिस दौर से गुजर रही है उसके लिए बहुत जरूरी है कि बायोफ्यूल का उपयोग किया जाए.
पढ़ें- भाजपा को 15 दिन में मिल सकता है नया प्रदेशाध्यक्ष
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि मंत्री प्रताप सिंहजी से मेरा बहुत पुराना परिचय है. हम लोगों ने साथ में बहुत संघर्ष किया है और लाठियां खाई है. जेल भी गए हैं. प्रताप सिंह खाचरियावास बहुत संवेदनशील व्यक्ति है. अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं. साथ ही परिवहन मंत्रालय के माध्यम से वे बायोफ्यूल अथॉरिटी से तालमेल कर बहुत अच्छा काम करेंगे.