ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश में जो गलती की उससे सरकार चली गई, राजस्थान में ऐसा नहीं होगा: मंत्री खाचरियावास - Transport Minister Pratap Singh Khachariwas

प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि जागता रहे, वो ही राजा है, मध्यप्रदेश में जो गलती की उससे सरकार चली गई. लेकिन, राजस्थान में ऐसा नहीं होगा. यहां बीजेपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी.

Transport Minister Pratap Singh Khachariwas, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
सियासी उठापटक के बीच परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 7:41 PM IST

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर सियासी पारा गर्म है. सरकार गिराने को लेकर चल रही सियासत के बीच सीएम अशोक गहलोत ने मंत्री और विधायकों से सीएम आवास पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कई मंत्री और विधायक पहुंचे.

सियासी उठापटक के बीच परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

पढ़ें: विधायक खरीद फरोख्त प्रकरण: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर SOG ने मांगा समय

सीएम से मुलाकात के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में सरकार बहुत अच्छे से बहुमत के साथ काम कर रही है. कुछ बीजेपी के नेता जिस तरह से सरकार के खिलाफ काम कर रहे हैं, उनका खुलासा मुख्यमंत्री ने किया हैं. बीजेपी जिस तरह से राजनीति कर रही है, वो सबके सामने है. लेकिन, राजस्थान में वह सफल नहीं होंगे.

मंत्री खाचरियावास ने कहा कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी को अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे. राजा वो ही है, जो जागता रहे. सीएम अशोक गहलोत जागने वाले नेता हैं, जो गलती मध्य प्रदेश में की वो राजस्थान में नहीं होगी. मध्यप्रदेश में जरा सी गलती की वजह से सरकार चली गई. लेकिन, यहां बीजेपी को इस तरह के मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे. यहां के सभी विधायक एक जुट हैं, कोई भी इस एकता को नहीं तोड़ पाएगा.

पढ़ें- बकरे खरीद कर राजनीति करना चाहती है बीजेपी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

इसी के साथ मंत्री खाचरियावास ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत विधायक दल के नेता हैं, वो जब चाहे किसी भी विधायक और मंत्री को बुला सकते हैं. उनका ये अधिकार है. सीएम विभागीय काम काज को लेकर मंत्रियों से चर्चा करते हैं, इसी संदर्श में मंत्रियों को चर्चा के लिए बुलाया था.

पढ़ें: विधायक खरीद फरोख्त मामले में ईटीवी भारत से बोले महेश जोशी...कहा- हमने जो आरोप लगाए थे वो SOG की जांच में साफ हो गए

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश की सियासत में गजब का भूचाल आया हुआ है. राज्यसभा चुनाव के वक्त विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप लगे थे. जिसकी शिकायत मुख्य सचेतक महेश जोशी ने SOG से भी की थी. जिस पर SOG ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद से प्रदेश की राजनीति में बयान बाजी का दौर भी तेज है.

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर सियासी पारा गर्म है. सरकार गिराने को लेकर चल रही सियासत के बीच सीएम अशोक गहलोत ने मंत्री और विधायकों से सीएम आवास पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कई मंत्री और विधायक पहुंचे.

सियासी उठापटक के बीच परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

पढ़ें: विधायक खरीद फरोख्त प्रकरण: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर SOG ने मांगा समय

सीएम से मुलाकात के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में सरकार बहुत अच्छे से बहुमत के साथ काम कर रही है. कुछ बीजेपी के नेता जिस तरह से सरकार के खिलाफ काम कर रहे हैं, उनका खुलासा मुख्यमंत्री ने किया हैं. बीजेपी जिस तरह से राजनीति कर रही है, वो सबके सामने है. लेकिन, राजस्थान में वह सफल नहीं होंगे.

मंत्री खाचरियावास ने कहा कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी को अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे. राजा वो ही है, जो जागता रहे. सीएम अशोक गहलोत जागने वाले नेता हैं, जो गलती मध्य प्रदेश में की वो राजस्थान में नहीं होगी. मध्यप्रदेश में जरा सी गलती की वजह से सरकार चली गई. लेकिन, यहां बीजेपी को इस तरह के मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे. यहां के सभी विधायक एक जुट हैं, कोई भी इस एकता को नहीं तोड़ पाएगा.

पढ़ें- बकरे खरीद कर राजनीति करना चाहती है बीजेपी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

इसी के साथ मंत्री खाचरियावास ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत विधायक दल के नेता हैं, वो जब चाहे किसी भी विधायक और मंत्री को बुला सकते हैं. उनका ये अधिकार है. सीएम विभागीय काम काज को लेकर मंत्रियों से चर्चा करते हैं, इसी संदर्श में मंत्रियों को चर्चा के लिए बुलाया था.

पढ़ें: विधायक खरीद फरोख्त मामले में ईटीवी भारत से बोले महेश जोशी...कहा- हमने जो आरोप लगाए थे वो SOG की जांच में साफ हो गए

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश की सियासत में गजब का भूचाल आया हुआ है. राज्यसभा चुनाव के वक्त विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप लगे थे. जिसकी शिकायत मुख्य सचेतक महेश जोशी ने SOG से भी की थी. जिस पर SOG ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद से प्रदेश की राजनीति में बयान बाजी का दौर भी तेज है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.