ETV Bharat / city

ऑटो रिक्शा प्रीपेड बूथ पॉलिसी में यूनियनों के सुझाव किए जायेंगे शामिल: परिवहन मंत्री - जयपुर समाचार

कोरोना के दौर में आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि संवेदनशील राज्य सरकार ऑटो रिक्शा चालकों के साथ है.

Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas, auto rickshaw prepaid
टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 12:12 AM IST

जयपुर. कोरोना के दौर में आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इसको लेकर परिवहन मंत्री ने मंगलवार को टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रताप सिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि संवेदनशील राज्य सरकार ऑटो रिक्शा चालकों के साथ है. ऑटो रिक्शा चालकों के हितों और सुगम संचालन को ध्यान में रखते हुए ऑटो रिक्शा प्रीपेड बूथ योजना-2020 लागू की गई थी.

इसे और अधिक कल्याणकारी बनाने के लिए यूनियन पदाधिकारियों से सुझाव लेकर शामिल किए जाएंगे. इस योजना का लक्ष्य यात्रियों को दी जाने वाली परिवहन सुविधा को सुलभ, सुगम, सुदृढ़ और पारदर्शी बनाना है. परिवहन मंत्री खाचरियावास ने मंगलवार को शासन सचिवालय में विभिन्न ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के पदाधिकारियों को बुलाकर बैठक की.

खाचरियावास ने कहा कि प्री-पेड बूथ पाॅलिसी के जरिये शहर में यातायात जाम की समस्या का समाधान होगा. इसमें ऐसी व्यवस्था होगी कि ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, साइकिल रिक्शा, मिनी बस संचालकों सहित सभी सार्वजनिक परिवहन संचालकों का रोजगार बढ़ेगा. खाचरियावास ने प्री-पेड पाॅलिसी में सुझाव देने के लिए भी कहा.

पढ़ें:अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आमजन की सुनी समस्याएं

ऑटो रिक्शा स्टैंडों पर लगवाएंगे वैक्सीनेशन कैंप

खाचरियावास ने कहा कि ऑटो रिक्शा स्टैंडों पर जल्द ही वैक्सीनेशन कैंप लगाये जायेंगे. इसमें चालक और उनके परिवारजनों को वैक्सीन लगवाई जायेगी. उन्होंने सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की. खाचरियावास ने यातायात पुलिस को ऑटो रिक्शा स्टैंडों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए कमेटी बनाकर सर्वे करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि सभी स्टैंडों पर अति-आवश्यक हेल्पलाइन नंबर्स लिखवाए जायेंगे, ताकि किसी को भी परेशानी होने पर तुरंत सहायता मिल सके. उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस सुनिश्चित करें कि ऑटो रिक्शा स्टैंडों पर ऑटो के अतिरिक्त कोई अन्य वाहन खड़ा नहीं हो.

जयपुर. कोरोना के दौर में आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इसको लेकर परिवहन मंत्री ने मंगलवार को टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रताप सिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि संवेदनशील राज्य सरकार ऑटो रिक्शा चालकों के साथ है. ऑटो रिक्शा चालकों के हितों और सुगम संचालन को ध्यान में रखते हुए ऑटो रिक्शा प्रीपेड बूथ योजना-2020 लागू की गई थी.

इसे और अधिक कल्याणकारी बनाने के लिए यूनियन पदाधिकारियों से सुझाव लेकर शामिल किए जाएंगे. इस योजना का लक्ष्य यात्रियों को दी जाने वाली परिवहन सुविधा को सुलभ, सुगम, सुदृढ़ और पारदर्शी बनाना है. परिवहन मंत्री खाचरियावास ने मंगलवार को शासन सचिवालय में विभिन्न ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के पदाधिकारियों को बुलाकर बैठक की.

खाचरियावास ने कहा कि प्री-पेड बूथ पाॅलिसी के जरिये शहर में यातायात जाम की समस्या का समाधान होगा. इसमें ऐसी व्यवस्था होगी कि ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, साइकिल रिक्शा, मिनी बस संचालकों सहित सभी सार्वजनिक परिवहन संचालकों का रोजगार बढ़ेगा. खाचरियावास ने प्री-पेड पाॅलिसी में सुझाव देने के लिए भी कहा.

पढ़ें:अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आमजन की सुनी समस्याएं

ऑटो रिक्शा स्टैंडों पर लगवाएंगे वैक्सीनेशन कैंप

खाचरियावास ने कहा कि ऑटो रिक्शा स्टैंडों पर जल्द ही वैक्सीनेशन कैंप लगाये जायेंगे. इसमें चालक और उनके परिवारजनों को वैक्सीन लगवाई जायेगी. उन्होंने सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की. खाचरियावास ने यातायात पुलिस को ऑटो रिक्शा स्टैंडों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए कमेटी बनाकर सर्वे करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि सभी स्टैंडों पर अति-आवश्यक हेल्पलाइन नंबर्स लिखवाए जायेंगे, ताकि किसी को भी परेशानी होने पर तुरंत सहायता मिल सके. उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस सुनिश्चित करें कि ऑटो रिक्शा स्टैंडों पर ऑटो के अतिरिक्त कोई अन्य वाहन खड़ा नहीं हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.