जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर लगातार बना हुआ है. प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, रविवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी कोरोना की चपेट मे आ गए. मंत्री खाचरियावास ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
-
कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है |
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) August 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ख़्याल रखें ।
">कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है |
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) August 30, 2020
मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ख़्याल रखें ।कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है |
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) August 30, 2020
मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ख़्याल रखें ।
प्रताप सिंह खाचरियावास ने ट्वीट कर बताया कि कुछ लक्षण दिखने पर कोरोना वायरस का जांच करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने अनुरोध किया है कि गत दिनों उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं. उन्होंने लोगों से कहा कि आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ख्याल रखें. जानकारी के अनुसार खाचरियावस किसी अस्पताल में भर्ती नहीं होंंगे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे जयपुर स्थित सरकारी आवास पर होम क्वॉरेंटाइन होंगे.
पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 603 नए मामले, पॉजिटिव आंकड़ा 79 हजार के पार...कुल 1037 मौतें
बता दें कि 2 दिन पहले ही कांग्रेस की ओर से नीट और जेईई परीक्षा के विरोध में एमएनआईटी कॉलेज के बाहर एक बड़ा विरोध-प्रदर्शन किया गया था. इस प्रदर्शन में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के अलावा पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी. कांग्रेस की ओर से किए गए प्रदर्शन में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे.