जयपुर. अलवर के खैरथल में युवक को जलाकर मारने के मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है. वहीं इस मामले पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान आया है. खाचरियावास ने कहा कि सरकार ऐसी रणनीति पर काम कर रही है कि अपराध होने से पहले ही उसे रोका जा सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपराध के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर सख्त कदम उठा रहे हैं.
पढे़ं: राजस्थान : सेल्समैन ने सैलरी मांगी तो ठेकेदार ने जिंदा जला दिया...
शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन को जिंदा जलाकर डीप फ्रीजर में डाल देने का मामला जैसे ही सामने आया एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश सरकार अपराध पर रोकथाम के लिए कड़े कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर कटिबद्ध है और ऐसे पुलिस अधिकारियों को आगे लाने की रणनीति बना रहे हैं जो इस तरीके के मामले हैंडल करने में विशेषज्ञ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अपराधियों को रोकने के लिए सख्त कदम सरकार को उठाने पड़े सरकार उठाएगी और अपराध होने से पहले ही किस तरीके से अपराधी को पकड़ा जाए ऐसी रणनीति पर राजस्थान सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में अपराध बढ़ रहे हैं लेकिन अपराध को नियंत्रण करने के लिए राज्य सरकार को जो भी कदम उठाने होंगे वह जरूर उठाएगी.