ETV Bharat / city

यूपी सरकार को बिल भेजने पर बोले परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, कहा- झूठ की राजनीति कर रही बीजेपी

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पैसे की डिमांड की गई, वह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की रिक्वेस्ट पर 220 बसों में डलवाए गए डीजल का पैसा था, जो अलग-अलग राज्यों के रोडवेज अक्सर करती हैं. भाजपा इसमें झूठ की राजनीति कर रही है.

जयपुर समाचार, jaipur news
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
author img

By

Published : May 22, 2020, 11:14 AM IST

Updated : May 22, 2020, 11:22 AM IST

जयपुर. कोटा के छात्रों को उत्तर प्रदेश भिजवाने के मामले में अब राजस्थान रोडवेज की ओर से मांगे गए रुपयों को लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकार का पक्ष रखा है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि 2 राज्यों की रोडवेज अक्सर एक-दूसरे की सहायता लिया करती हैं और यह वही प्रक्रिया थी, जिसमें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 250 बसें आगरा और झांसी से कोटा भेजी गईं.

खाचरियावास का भाजपा पर प्रहार

साथ ही मंत्री ने बताया कि आगरा से कोटा के लिए 17 अप्रैल को 150 बसें और झांसी से कोटा के लिए 100 बसें भेजी गई थीं. इन 150 बसों में कोटा से 120 लीटर डीजल हर बस में डलवाया गया. वहीं, झांसी से आई 100 बसों में 80 लीटर हर बस में डीजल डलवाया गया जो उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कहने पर राजस्थान परिवहन निगम ने डलवाया और इस डीजल का पैसा आरटीजीएस के माध्यम से कर भी दिया गया.

जयपुर समाचार, jaipur news
डीजल डलवाए गए पैसे का विवरण

पढ़ें- हवाई सफर के लिए पूरी करनी होंगी ये शर्तें...

इसके बाद आगरा से आई 50 बसों में 120 लीटर प्रति बस और झांसी से कोटा आई 20 बसों में 80 लीटर प्रति बस के हिसाब से और डीजल डलवा दिया गया. इस तरह कुल 220 बसों में राजस्थान रोडवेज की ओर से यह डीजल डलवाया गया. इसके बाद उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने बस कम पड़ने पर राजस्थान रोडवेज से बसें भी मांगी. इसी भुगतान के पत्र के बाहर आने के बाद अब देश की राजनीति गरमाई हुई है.

जयपुर समाचार, jaipur news
डीजल डलवाए गए पैसे का विवरण

मंत्री प्रताप सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक प्रक्रिया है जो रोडवेज अक्सर एक-दूसरे राज्यों में अपनाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले पर राजनीति कर रही है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने केवल छात्रों के लिए यह बसें भेजी थी. उत्तर प्रदेश के गरीब मजदूर को राजस्थान सरकार ही अपने पैसे खर्च करके भिजवा रही है.

पढ़ें- 23 मई से 55 मार्गों पर चलेगी राजस्थान रोडवेज की बसें, जानिए किन मार्गों पर चलेगी बसें...

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को अब तक उत्तर प्रदेश पहुंचाने में राजस्थान रोडवेज के दो करोड़ 6 लाख खर्च हुए हैं. इस मामले पर शुक्रवार की दोपहर 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट परिवहन मंत्री प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सचिव जुबेर खान और धीरज गुर्जर प्रेस को संबोधित करेंगे.

जयपुर. कोटा के छात्रों को उत्तर प्रदेश भिजवाने के मामले में अब राजस्थान रोडवेज की ओर से मांगे गए रुपयों को लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकार का पक्ष रखा है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि 2 राज्यों की रोडवेज अक्सर एक-दूसरे की सहायता लिया करती हैं और यह वही प्रक्रिया थी, जिसमें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 250 बसें आगरा और झांसी से कोटा भेजी गईं.

खाचरियावास का भाजपा पर प्रहार

साथ ही मंत्री ने बताया कि आगरा से कोटा के लिए 17 अप्रैल को 150 बसें और झांसी से कोटा के लिए 100 बसें भेजी गई थीं. इन 150 बसों में कोटा से 120 लीटर डीजल हर बस में डलवाया गया. वहीं, झांसी से आई 100 बसों में 80 लीटर हर बस में डीजल डलवाया गया जो उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कहने पर राजस्थान परिवहन निगम ने डलवाया और इस डीजल का पैसा आरटीजीएस के माध्यम से कर भी दिया गया.

जयपुर समाचार, jaipur news
डीजल डलवाए गए पैसे का विवरण

पढ़ें- हवाई सफर के लिए पूरी करनी होंगी ये शर्तें...

इसके बाद आगरा से आई 50 बसों में 120 लीटर प्रति बस और झांसी से कोटा आई 20 बसों में 80 लीटर प्रति बस के हिसाब से और डीजल डलवा दिया गया. इस तरह कुल 220 बसों में राजस्थान रोडवेज की ओर से यह डीजल डलवाया गया. इसके बाद उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने बस कम पड़ने पर राजस्थान रोडवेज से बसें भी मांगी. इसी भुगतान के पत्र के बाहर आने के बाद अब देश की राजनीति गरमाई हुई है.

जयपुर समाचार, jaipur news
डीजल डलवाए गए पैसे का विवरण

मंत्री प्रताप सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक प्रक्रिया है जो रोडवेज अक्सर एक-दूसरे राज्यों में अपनाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले पर राजनीति कर रही है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने केवल छात्रों के लिए यह बसें भेजी थी. उत्तर प्रदेश के गरीब मजदूर को राजस्थान सरकार ही अपने पैसे खर्च करके भिजवा रही है.

पढ़ें- 23 मई से 55 मार्गों पर चलेगी राजस्थान रोडवेज की बसें, जानिए किन मार्गों पर चलेगी बसें...

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को अब तक उत्तर प्रदेश पहुंचाने में राजस्थान रोडवेज के दो करोड़ 6 लाख खर्च हुए हैं. इस मामले पर शुक्रवार की दोपहर 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट परिवहन मंत्री प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सचिव जुबेर खान और धीरज गुर्जर प्रेस को संबोधित करेंगे.

Last Updated : May 22, 2020, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.