ETV Bharat / city

परिवहन मंत्री खाचरियावास और महेश जोशी ने की राज्यपाल सत्यपाल मलिक की प्रशंसा...बोले- उनका जमीर जिंदा है

गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) के मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि देश में लोकतंत्र है. लोकतंत्र में किसानों की आवाज खुद मेघालय के राज्यपाल (Meghalaya Governor) ने उठाई है. ऐसे में केंद्र सरकार को किसानों की मांग जल्द पूरी करनी चाहिए.

jaipur news, Rajasthan News
परिवहन मंत्री खाचरियावास
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 4:28 PM IST

जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की प्रशंसा की है. दोनों नेताओं का कहना है कि मलिक का जमीर जिंदा है. इसीलिए किसानों के हित में बोल रहे हैं. बता दें कि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं निकालने पर हाल ही में केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.

उन्होंने कहा-आज तक इतना बड़ा आंदोलन नहीं हुआ. किसान आंदोलन में अब तक 600 लोग शहीद हो चुके हैं. एक जानवर मरता है तो दिल्ली के नेताओं का शोक संदेश आता है. हमारे 600 किसान शहीद हो गए, उन पर कोई नेता नहीं बोला. मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि मलिक लगातार किसान आन्दोलन के पक्ष में बोल रहे हैं.

परिवहन मंत्री खाचरियावास

पढ़ें. किसान आंदोलन में शहीद हुए 600 किसानों के लिए कोई शोक प्रस्ताव पारित नहीं हुआ : सत्यपाल मलिक

मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि जिन लोगों का जमीर जिन्दा है, वो लगातार किसान आंदोलन के पक्ष में बयान दे रहे हैं. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी अपना पद दांव पर लगाकर बयान दिया. वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार के बनाए गवर्नर ही भाजपा सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इससे जाहिर होता है कि देश में सच की आवाज अभी जिन्दा है. प्रताप सिंह ने कहा कि देश में लोकतंत्र है. उस लोकतंत्र में किसानों की आवाज उठाने के लिए खुद राज्यपाल ने किसानों की मांग उठाई है.

खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

ऐसे में केंद्र सरकार को किसानों की मांग जल्द पूरी करनी चाहिए. किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए.गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि जानवर भी मरता है तो केन्द्र सरकार से शोक संदेश आता है. लेकिन किसान आंदोलन में 600 लोगों की मौत के बावजूद शोक प्रस्ताव पारित नहीं हुआ. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किसानों के मामले पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की प्रशंसा की है. दोनों नेताओं का कहना है कि मलिक का जमीर जिंदा है. इसीलिए किसानों के हित में बोल रहे हैं. बता दें कि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं निकालने पर हाल ही में केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.

उन्होंने कहा-आज तक इतना बड़ा आंदोलन नहीं हुआ. किसान आंदोलन में अब तक 600 लोग शहीद हो चुके हैं. एक जानवर मरता है तो दिल्ली के नेताओं का शोक संदेश आता है. हमारे 600 किसान शहीद हो गए, उन पर कोई नेता नहीं बोला. मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि मलिक लगातार किसान आन्दोलन के पक्ष में बोल रहे हैं.

परिवहन मंत्री खाचरियावास

पढ़ें. किसान आंदोलन में शहीद हुए 600 किसानों के लिए कोई शोक प्रस्ताव पारित नहीं हुआ : सत्यपाल मलिक

मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि जिन लोगों का जमीर जिन्दा है, वो लगातार किसान आंदोलन के पक्ष में बयान दे रहे हैं. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी अपना पद दांव पर लगाकर बयान दिया. वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार के बनाए गवर्नर ही भाजपा सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इससे जाहिर होता है कि देश में सच की आवाज अभी जिन्दा है. प्रताप सिंह ने कहा कि देश में लोकतंत्र है. उस लोकतंत्र में किसानों की आवाज उठाने के लिए खुद राज्यपाल ने किसानों की मांग उठाई है.

खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

ऐसे में केंद्र सरकार को किसानों की मांग जल्द पूरी करनी चाहिए. किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए.गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि जानवर भी मरता है तो केन्द्र सरकार से शोक संदेश आता है. लेकिन किसान आंदोलन में 600 लोगों की मौत के बावजूद शोक प्रस्ताव पारित नहीं हुआ. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किसानों के मामले पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Last Updated : Nov 8, 2021, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.