जयपुर. जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में बने ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक में आ रही कमियों को लेकर सोमवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने चल रहे धरने को भी समाप्त कराया. बता दें कि यूनियन के कुछ पदाधिकारियों के द्वारा जगतपुरा आरटीओ कार्यालय के अंतर्गत धरना दिया जा रहा था. मंगलवार को खुद परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास जगतपुरा आरटीओ कार्यालय पहुंचे और ड्राइविंग ट्रैक का निरीक्षण भी किया.
इस दौरान परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ड्राइविंग ट्रैक को लेकर नाराजगी दिखाई. हालांकि, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अधिकारियों को उचित रास्ता निकालने के निर्देश दिए हैं. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभी ट्रैक से वह संतुष्ट नहीं है. लाइसेंस ट्रायल में फिलहाल किसी को फेल नहीं किया जाएगा. अभी बीते दिनों करीब 35 लोगों के द्वारा यहां पर ट्रायल भी दिया गया था, जिसके अंतर्गत 20 से 25 लोग को फेल भी किया गया था. जिस पर ही परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नाराजगी भी जताई.
पढ़ें: अलवर: 1200 कॉमर्शियल वाहनों पर 3.45 करोड़ का टैक्स बाकी, विभाग वसूलने में हो रहा नाकाम
जगतपुरा परिवहन कार्यालय का नाम होगा लाइसेंस पार्क...
परिवहन मंत्री ने जगतपुरा एआरटीओ कार्यालय के निरीक्षण के बाद वहां पर हो रही गंदगी को लेकर भी नाराजगी जताई. परिवहन मंत्री ने जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा को निर्देश दिए. जगतपुरा आरटीओ कार्यालय को बिल्कुल हरा भरा किया जाएगा. यहां पर एक पार्क का निर्माण भी किया जाएगा. जिसके बाद जगतपुरा कार्यालय का नाम लाइसेंस पार्क किया जाएगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पर पहुंचे और अपने लाइसेंस बनवा सके.
पुराने वाहनों की होगी नीलामी...
परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में बीते 4 महीने से खड़े वाहनों की नीलामी को लेकर भी निर्देश दिए.फिर रवि जैन के द्वारा जयपुर आरटीओ वर्मा को निर्देश दिए गए और जल्द से जल्द इन वाहनों की नीलामी कर विभाग को राजस्व देने की बात भी कही.